भारत-पाक तनाव के बीच समय रैना को आया जम्मू से पिता का कॉल, भावुक हुए कॉमेडियन....

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 11:09 AM (IST)

नेशनल डेस्क : ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक तनाव के बीच जहां देश युद्ध जैसे हालात का सामना कर रहा है, वहीं सोशल मीडिया पर भावनाओं की लहर भी तेज़ हो गई है। एक ओर सीमा पर भारतीय सेना पाकिस्तानी हमलों का डटकर जवाब दे रही है, दूसरी ओर आम लोग और सेलिब्रिटी अपने अनुभव और सेना के प्रति आस्था साझा कर रहे हैं।

कॉमेडियन समय रैना, जो अपने व्यंग्य और मंचीय शैली के लिए जाने जाते हैं, ने इस बार गंभीर माहौल में एक मार्मिक पोस्ट साझा किया। उन्होंने बताया कि जम्मू में रह रहे उनके पिता ने हमलों के बीच उन्हें फोन कर आश्वस्त किया कि भारतीय सेना पूरी तरह सतर्क है और स्थिति पर नियंत्रण बनाए हुए है। रैना ने लिखा, “उनकी स्थिर और शांत आवाज़ मुझे सुकून देती है। मैं मुंबई में खिड़की की ओर बढ़ता हूं, पर्दा खींचता हूं… सोचता हूं कि क्या कोई और इसी बेचैनी से गुज़र रहा है, शायद किसी सैनिक का बेटा,”
 
उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और हजारों लोग इससे भावनात्मक रूप से जुड़ते दिखे। दूसरी ओर दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने भी जम्मू से मिले एक वीडियो के जरिए अपनी भावनाएं जाहिर कीं। उन्होंने बताया कि उनके चचेरे भाई सुनील खेर, जो जम्मू में रहते हैं, ने एक वीडियो भेजा, जिसके बाद उन्होंने फ़ोन कर उनका हाल जाना। “भैया, हम भारत में हैं! हमारी रक्षा भारतीय सेना और माता वैष्णो देवी करती हैं,” यह कहकर उन्होंने गर्व से जवाब दिया। खेर ने ट्वीट में लिखा – “हम यहां एक भी मिसाइल को ज़मीन पर नहीं आने देंगे।” उन्होंने पोस्ट का अंत "जय माता दी! भारत माता की जय!" से किया।

भारत का पलटवार और पाक हमलों की कोशिशें
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में गुरुवार को जम्मू सिविल एयरपोर्ट, सांबा, आरएस पुरा और कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए हवाई हमले की कोशिश की। लेकिन भारतीय सेना की S-400 डिफेंस सिस्टम ने सभी प्रयासों को विफल कर दिया।

सेना की दृढ़ता और जनता का विश्वास
जब सीमा पर तनाव हो, तब ऐसी मानवीय कहानियां न केवल उम्मीद देती हैं बल्कि यह भी दिखाती हैं कि भारत की असली ताकत सिर्फ हथियार नहीं, बल्कि उसके नागरिकों का विश्वास और साहस है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News