''मेड इन इंडिया'' सैमसंग गैलेक्सी S24 की सेल हुई शुरू, मिल रहा इतने का डिस्काउंट

punjabkesari.in Wednesday, Jan 31, 2024 - 01:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सैमसंग ने बुधवार को घोषणा की कि उसकी हाल ही में लॉन्च की गई फ्लैगशिप स्मार्टफोन श्रृंखला - गैलेक्सी एस 24, अब भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध है। मेड इन इंडिया' गैलेक्सी S24 सीरीज़ लाइव ट्रांसलेट, इंटरप्रेटर, चैट असिस्ट, नोट असिस्ट और ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट सुविधाओं के साथ आती है। सैमसंग कीबोर्ड में निर्मित AI हिंदी सहित 13 भाषाओं में वास्तविक समय में संदेशों का अनुवाद भी कर सकता है।

PunjabKesari

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम वॉयलेट और टाइटेनियम ब्लैक रंगों में 129,999 रुपये (12GB+256GB वैरिएंट) से शुरू होता है। 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 139,999 रुपये है और Galaxy S24 Ultra का 12GB+1TB मॉडल 159,999 रुपये में आएगा। कोबाल्ट वायलेट और ओनिक्स ब्लैक रंगों में गैलेक्सी S24+ 12GB+256GB वैरिएंट के लिए 99,999 रुपये से शुरू होता है और 12GB+512GB वैरिएंट 109,999 रुपये में आएगा। एम्बर येलो, कोबाल्ट वायलेट और ओनिक्स ब्लैक रंगों में गैलेक्सी S24 8GB+256GB वैरिएंट के लिए 79,999 रुपये और 8GB+512GB मॉडल के लिए 89,999 रुपये से शुरू होता है। 

PunjabKesari

कंपनी ने कहा कि गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा और गैलेक्सी एस24+ खरीदने वाले उपभोक्ताओं को 12,000 रुपये का लाभ मिलेगा, जबकि गैलेक्सी एस24 खरीदने वालों को 10,000 रुपये का लाभ मिलेगा। गैलेक्सी S24 सीरीज़ का निर्माण भारत में सैमसंग की नोएडा फैक्ट्री में किया जा रहा है। सैमसंग ने गैलेक्सी एस24 सीरीज़ के लिए रिकॉर्ड प्री-बुकिंग हासिल कर ली है, जिससे यह भारत में अब तक की सबसे सफल एस सीरीज़ बन गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Recommended News

Related News