Saif Ali Khan पर हमले के बाद बीमा क्लेम के लिए 36 लाख रुपये का दावा, 25 लाख का इनिशियल अमाउंट हुआ अप्रूव

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 03:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (54) पर 15-16 जनवरी की रात उनके बांद्रा स्थित फ्लैट में एक चोर ने हमला किया। हमलावर ने अभिनेता पर चाकू से कई बार वार किए, जिससे सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए। सैफ को गर्दन, पीठ और हाथों में चोटें आईं। इस घटना के बाद सैफ को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी इमरजेंसी सर्जरी की गई। अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ की हालत अब स्थिर है और वे तेजी से ठीक हो रहे हैं। डॉ. उत्तमानी ने यह भी कहा कि सैफ को जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा, लेकिन फिलहाल उन्हें बेड रेस्ट पर रखा गया है।  

इस बीच, एक नई जानकारी सामने आई है कि सैफ अली खान ने अपने इलाज के लिए हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम किया है। हाल ही में लीक हुए दस्तावेजों के अनुसार, सैफ ने इलाज के लिए कुल 36 लाख रुपये का बीमा क्लेम किया था, जिसमें से 25 लाख रुपये की राशि इंश्योरेंस कंपनी ने इनिशियल अमाउंट के रूप में स्वीकृत कर दी है। यह 25 लाख रुपये की रकम सैफ के कैशलेस उपचार के लिए मंजूर की गई है। हालांकि, कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि 25 लाख रुपये केवल प्रारंभिक राशि है, और अंतिम बिल प्राप्त होने के बाद बाकी की राशि पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अनुसार दी जाएगी। लीक हुए दस्तावेजों में सैफ के हेल्थ इंश्योरेंस की पॉलिसी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी जैसे उनकी मेम्बर आईडी, डायग्नोसिस रिपोर्ट, कमरे का प्रकार और अस्पताल से डिस्चार्ज की तारीख (21 जनवरी) शामिल हैं।  

सैफ के पास निवा बूपा स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी है, और इस बीमा कंपनी ने भी इस क्लेम की पुष्टि की है। कंपनी ने बयान में कहा, "सैफ अली खान हमारे पॉलिसीधारकों में से एक हैं। उनके अस्पताल में भर्ती होने पर हमें एक कैशलेस प्री-ऑथराइजेशन रिक्वेस्ट भेजी गई थी और हमने इलाज के लिए शुरुआती राशि की मंजूरी दे दी है। जब इलाज पूरा हो जाएगा और अंतिम बिल हमें मिलेगा, तब पॉलिसी के नियमों के अनुसार बाकी का सेटलमेंट किया जाएगा।"  

PunjabKesari

सैफ के परिवार ने इलाज के लिए 35.95 लाख रुपये का क्लेम किया था, लेकिन इंश्योरेंस कंपनी ने इलाज के लिए 25 लाख रुपये की राशि की स्वीकृति दी है। इस राशि का उपयोग सैफ के इलाज में किया जाएगा। सैफ अभी लीलावती अस्पताल के सुइट रूम में भर्ती हैं, जहां उनकी चोटों का इलाज चल रहा है। इस घटना के बारे में पुलिस ने अभिनेत्री करीना कपूर से भी बयान लिया है, जो सैफ की पत्नी हैं। पुलिस ने कहा कि हमला करने वाले संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया गया है। पुलिस द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में संदिग्ध व्यक्ति को इमारत में घुसते हुए देखा गया था। संदिग्ध ने अपना चेहरा ढक रखा था और हाथ में एक बैग लेकर आया था।  

महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने इस मामले को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह हमला किसी अंडरवर्ल्ड गैंग या आपराधिक गिरोह द्वारा नहीं किया गया था। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की कि हमलावर का किसी संगठित अपराध से कोई संबंध नहीं है। इस बीच, सैफ के परिवार ने इस हमले को लेकर चिंता जताई है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। अभिनेत्री करीना कपूर ने भी इस हमले को लेकर दुख व्यक्त किया है और कहा है कि यह उनके परिवार के लिए बेहद परेशान करने वाली घटना है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News