Khan Sir income: कौन हैं खान सर की पत्नी? – जानिए कितना कमाते हैं देश के सुपरस्टार टीचर Khan Sir

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 01:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के सबसे चर्चित और लोकप्रिय शिक्षकों में शुमार खान सर एक बार फिर सुर्खियों में हैं – और इस बार वजह पढ़ाई नहीं, बल्कि शादी है। अपने मज़ेदार अंदाज़ और बेबाक शैली से छात्रों के दिलों में खास जगह बना चुके खान सर ने खुद अपनी शादी की खबर छात्रों के साथ साझा की। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में खान सर ने अपनी शादी का ज़िक्र लाइव क्लास के दौरान किया। साथ ही ये भी बताया कि इस मौके पर उन्होंने स्टूडेंट्स के लिए एक पार्टी का आयोजन भी किया।

अब जब शादी की बात सामने आई है, तो लोगों की दिलचस्पी सिर्फ उनके निजी जीवन में ही नहीं, बल्कि उनकी कमाई और लाइफस्टाइल में भी बढ़ गई है। आइए जानते हैं कि देश के इस सुपरस्टार शिक्षक की ज़िंदगी के कुछ अनसुने पहलू क्या हैं।

  कौन हैं खान सर?
खान सर का असली नाम फैसल खान है। मूल रूप से गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) से ताल्लुक रखने वाले खान सर आज पटना (बिहार) में बसे हैं और देशभर के छात्रों के बीच बिहार की शान कहे जाते हैं। उनके पढ़ाने का अंदाज़ इतना प्रभावी है कि स्टूडेंट्स घंटों उनकी क्लास छोड़ना नहीं चाहते। खान सर की पढ़ाई का सफर भी दिलचस्प है—10वीं उन्होंने इंग्लिश मीडियम से और 12वीं हिंदी मीडियम से पूरी की। आगे चलकर उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से B.Sc और M.Sc की डिग्री हासिल की, साथ ही भूगोल में मास्टर्स किया। उनके पिता एक ठेकेदार हैं और भाई भारतीय सेना में अधिकारी हैं।

 खान सर की कमाई: एक दिन में 70 हज़ार रुपये से भी ज़्यादा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खान सर की मासिक आय 10 से 20 लाख रुपये तक बताई जाती है। यानी वह एक दिन में करीब 70,000 रुपये तक कमा लेते हैं। उनकी कुल संपत्ति 40 करोड़ रुपये से अधिक मानी जाती है।

  यूट्यूब और कोचिंग: डबल धमाका
कोविड के दौरान ऑफलाइन क्लास बंद होने के बाद खान सर ने ‘खान GS Research Centre’ नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया, जिसने उन्हें राष्ट्रीय पहचान दिलाई। आज उनके चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर्स हैं, और उनकी हर वीडियो मिलियन्स में व्यूज़ बटोरती है।

पटना में स्थित उनके कोचिंग सेंटर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है – चाहे वह UPSC हो, NEET हो या बोर्ड क्लासेस। खास बात यह है कि हिंदी और इंग्लिश मीडियम दोनों के लिए अलग-अलग कोर्स और फीस स्ट्रक्चर होता है। UPSC फाउंडेशन कोर्स के लिए फीस ₹69,500 से ₹1 लाख तक हो सकती है।

अब उनकी शादी का रिसेप्शन 2 जून को पटना में आयोजित किया जाएगा, जिसकी डिजिटल निमंत्रण भेजे जा चुके हैं। वहीं, 6 जून को छात्रों के लिए विशेष दावत रखी गई है। दोनों ही कार्यक्रम बेहद सीमित और सादगीपूर्ण होंगे, जो खान सर की निजी जीवनशैली के अनुरूप हैं।

खान सर की पत्नी कौन हैं?
शादी को लेकर जितनी चर्चा है, उतनी ही उत्सुकता खान सर की पत्नी की पहचान को लेकर भी है। हालांकि अब तक उनकी पत्नी की तस्वीर या पूरा नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। शादी के कार्ड पर उनका नाम सिर्फ "A. S. Khan" लिखा गया है। यह गोपनीयता भी खान सर की उस आदत को दर्शाती है जिसमें वह निजी जीवन को सार्वजनिक मंच से दूर रखते हैं।

 क्यों रखी गई शादी सादगी से?
खान सर ने खुद बताया कि शादी की तारीख पहले से तय थी, लेकिन उसी दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। ऐसे में उन्होंने समारोह को सादगी से आयोजित करने का निर्णय लिया। अपने अंदाज़ में उन्होंने कहा: "मेरी शादी की तारीख पहले से तय थी। इसी दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए, इसलिए शादी सादगी से की गई। मेरे छोटे भाइयों ने मां से कहकर शादी करवा दी, और मां की बात टाली नहीं जा सकती थी।"

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News