Khan Sir की अरेंज थी या लव मैरिज? बताया दहेज में क्या-क्या मिला, पत्नी की पहली तस्वीर आई सामने!

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 04:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देशभर के लाखों छात्रों के चहेते और अपने मज़ाकिया अंदाज़ से शिक्षा को आसान बनाने वाले खान सर एक बार फिर चर्चा में हैं- इस बार वजह न कोई ऑनलाइन क्लास है, न कोई विवाद… बल्कि उनकी शादी है। और दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने इस बारे में सबसे पहले जानकारी दी अपनी लाइव क्लास में, अपने स्टूडेंट्स को।

 चुपचाप रचाई शादी, वजह भी कम दिलचस्प नहीं!
खान सर ने बताया कि उन्होंने गुपचुप शादी इसलिए की क्योंकि उस समय भारत-पाकिस्तान के बीच हालात तनावपूर्ण थे। उन्होंने कहा, जब देश पर संकट हो, तब निजी बातें पीछे रह जाती हैं। मेरी शादी फिक्स थी, लेकिन हालात को देखते हुए हमने चुपचाप कर ली। 

  लव मैरिज या अरेंज?  
जब एक छात्र ने मुस्कुराते हुए पूछा- सर, आपकी शादी लव मैरिज है या अरेंज?  तो खान सर ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया: “हम तुम्हें लव मैरिज करने वाले लगते हैं? जो मेरी शक्ल देखेगा, वो सीधे मां से बात करेगा।  यह जवाब सुनकर पूरी क्लास ठहाकों से गूंज उठी। उन्होंने बताया कि ये रिश्ता उनकी मां और छोटे भाइयों की पसंद से तय हुआ था।

 दहेज में क्या मिला? – मिट्टी की सुराही से लेकर जा-ए-नमाज़ तक की बात
एक छात्र ने जब दहेज की बात छेड़ी तो खान सर ने जवाब दिया, “हमें दहेज में पांच अनमोल चीजें मिली हैं—मिट्टी की सुराही, एक घड़ा, हाथ से चलने वाला पंखा, कुरान शरीफ और एक जा-ए-नमाज़। हम दहेज के सख्त खिलाफ हैं। परंपरागत रूप में जो दिया गया, वही लिया।”

 भोज और रिसेप्शन की भी हो रही चर्चा
खान सर ने क्लास में ही अपने छात्रों को 06 जून को भोज देने का न्योता दिया। सोशल मीडिया पर उनका एक रिसेप्शन कार्ड भी वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन का नाम AS Khan लिखा है और आयोजन की तारीख 02 जून 2025 बताई जा रही है। जगह-पटना के शगुना मोड़ स्थित बैंक्वेट हॉल। हालांकि इस कार्ड की आधिकारिक पुष्टि अभी तक खान सर की ओर से नहीं की गई है।

दुल्हन की तस्वीर वायरल, लेकिन कुछ देर बाद हटाई गई
खान सर के फेसबुक पेज पर उनकी पत्नी की एक तस्वीर कुछ देर के लिए अपलोड की गई, जिसमें दुल्हन का नाम AS Khan बताया गया। हालांकि कुछ ही देर में यह फोटो डिलीट भी कर दी गई। इसको लेकर भी छात्रों में काफी उत्सुकता बनी हुई है।

PunjabKesari

 स्टूडेंट्स बोले:  सर ने पहले हमें बताया, यही है असली रिश्ता 
खान सर की शादी की खबर जब क्लास में सामने आई तो स्टूडेंट्स का रिएक्शन बेहद भावुक था। कई छात्रों ने कहा कि “हमारे लिए ये गर्व की बात है कि सर ने सबसे पहले हमें यह खुशी बताई, क्योंकि उनकी पहचान हमसे ही है।” 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News