Jail में साहिल और मुस्कान ने रखी अपनी नई Demand, पति के टुकड़े करने के बाद भी रिहाई की उम्मीद...
punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 09:48 AM (IST)

नेशनल डेस्क। मेरठ में हुए चर्चित सौरभ हत्याकांड में जेल में बंद साहिल और मुस्कान की एक और मांग पूरी हो गई है। दोनों ने सरकारी वकील की मांग की थी जिसे अब मंजूरी मिल गई है। अपर जिला न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने उनकी पैरवी के लिए अधिवक्ता रेखा जैन को नियुक्त किया है।
साहिल और मुस्कान को मिला सरकारी वकील
मेरठ जेल प्रशासन के माध्यम से साहिल और मुस्कान ने अदालत से अनुरोध किया था कि उन्हें सरकारी वकील उपलब्ध कराया जाए। अदालत ने कानूनी प्रक्रिया को पूरा करते हुए रेखा जैन को इन आरोपियों के लिए वकील नियुक्त कर दिया है। मेरठ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव उदयवीर सिंह ने बताया कि आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत वकील देना जरूरी है। अब रेखा जैन दोनों आरोपियों की ओर से कोर्ट में उनकी रक्षा के लिए दलीलें पेश करेंगी।
साहिल की पहले की एक और डिमांड पूरी
इससे पहले साहिल ने जेल अधिकारियों से अपनी बालों को छोटे करने की मांग की थी। अधिकारियों ने उसकी मांग को स्वीकार करते हुए उसके बाल छोटे करवा दिए थे। जेल प्रशासन का कहना है कि जेल में सभी बंदियों को अनुशासन में रहना होता है और जो भी डिमांड होती है उसे नियमों के अनुसार पूरा किया जाता है। मेरठ जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि साहिल ने खुद ही अपनी इच्छा जताई थी कि उसके बाल काट दिए जाएं जिसे जेल प्रशासन ने स्वीकार किया। हालांकि वह पूरी तरह गंजा नहीं हुआ है और यह प्रक्रिया जेल के नियमों के तहत की गई है।
यह भी पढ़ें: स्पेस में ISRO की धमाकेदार बैटिंग, डॉकिंग-अनडॉकिंग के बाद मारा 'सिक्स'
साहिल और मुस्कान को नहीं मिल रहा कोई काम
जेल में बंदियों से काम कराया जाता है लेकिन फिलहाल साहिल और मुस्कान से कोई काम नहीं लिया जा रहा है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने बताया कि साहिल और मुस्कान को दस दिन पूरा होने के बाद किसी कार्य में लगाया जाएगा।
दोनों को सौरभ के कत्ल का कोई पछतावा नहीं था
सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और उसके ब्वॉयफ्रेंड साहिल हिमाचल प्रदेश गए थे जहां दोनों नशे में धुत्त होकर कई दिन मस्ती करते रहे। इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो सामने आईं हैं जिनसे साफ जाहिर होता है कि उन्हें सौरभ के कत्ल का कोई पछतावा नहीं था। इन तस्वीरों में दोनों नशे में मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस ने फिर से की सौरभ के मकान की जांच
वहीं मेरठ पुलिस ने मंगलवार को सौरभ की हत्या वाले किराए के मकान की फिर से जांच की। पुलिस ने पहले ही सीन ऑफ क्राइम को सील कर दिया था और अब उसकी फॉरेंसिक जांच की गई। पुलिस ने कमरे में रखे सामान और दीवारों को बारीकी से जांचा और कई नमूने फॉरेंसिक जांच के लिए एकत्र किए।