Delhi: प्रिंसिपल की दीवानगी में 22 साल की युवती ने पार की सारी हदें, वायरल हुई आपत्तिजनक तस्वीरें, स्कूल में हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 12:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के भीड़भाड़ वाले सदर बाजार इलाके से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पुलिस से लेकर आम लोगों तक को हैरत में डाल दिया है। यहां एक 22 वर्षीय कॉन्ट्रैक्ट टीचर ने स्कूल की प्रिंसिपल का ध्यान खींचने के लिए जो कुछ किया, वो किसी थ्रिलर फिल्म की कहानी से कम नहीं था। झूठा कैंसर, फर्जी मौत की खबर, सोशल मीडिया पर बदनाम करने की साजिश और यहां तक कि जादू-टोने तक का सहारा लिया गया।

झूठ, अफवाह और बदनाम करने की साजिश
पुलिस को अगस्त के अंतिम सप्ताह में स्कूल की एक शिक्षिका ने शिकायत दी कि किसी ने उसके नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उस पर मॉर्फ की गई AI जनरेटेड आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट की हैं। यही नहीं, ये फोटोज छात्रों और स्कूल स्टाफ को भेजी जा रही थीं। जांच में जुटी दिल्ली पुलिस ने जल्द ही डिजिटल सबूतों की मदद से असली आरोपी का पता लगा लिया- और यह कोई बाहरी व्यक्ति नहीं, बल्कि स्कूल की ही पूर्व टीचर निकली।

डिजिटल साक्ष्यों ने खोली परतें
IP लॉग्स, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ट्रेस करने के बाद पुलिस कुछ ही घंटों में आरोपी तक पहुंच गई। शुरुआत में वह पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करती रही, लेकिन डिजिटल साक्ष्यों ने उसका पूरा जाल उजागर कर दिया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और भारतीय दंड संहिता की धारा 319 (धोखाधड़ी), 336(2) (जालसाजी) और 356(2) (मानहानि) के तहत केस दर्ज किया गया है।

जब आदर्श बन गईं ‘ऑब्सेशन’
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी युवती कभी उसी स्कूल में पढ़ चुकी थी और वहीं कुछ समय कॉन्ट्रैक्ट टीचर के तौर पर भी काम किया। प्रिंसिपल पहले उसकी शिक्षिका थीं, जिन्हें वह अपना आदर्श मानती थी। लेकिन जब यही शिक्षिका जून 2025 में स्कूल की प्रिंसिपल बनीं, तो युवती का उनके प्रति आकर्षण एक जुनून में बदल गया। वह लगातार उन्हें कॉल और मैसेज करने लगी। जब प्रिंसिपल और उनके पति ने इस व्यवहार पर आपत्ति जताई और दूरी बना ली, तो युवती ने भावनात्मक और मानसिक खेल शुरू कर दिया।

कैंसर और मौत का नाटक
प्रिंसिपल का ध्यान पाने के लिए युवती ने एक वीडियो बनाकर दावा किया कि उसे कैंसर है। लेकिन जब इससे भी कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने अपनी “मौत” की झूठी खबर फैलाई। उसने खुद की माला लगी तस्वीर वायरल की और शोक संदेश प्रसारित किया। बावजूद इसके जब कोई असर नहीं हुआ, तो उसने अगला कदम उठाया - बदनाम करने की साजिश।

जादू-टोना और अश्लीलता की साजिश
 युवती ने प्रिंसिपल की करीबी एक अन्य टीचर को निशाना बनाया और AI टूल्स से उनकी फर्जी आपत्तिजनक तस्वीरें बनाईं। इसके बाद फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर उन्हें स्कूल स्टाफ और छात्रों को भेजना शुरू कर दिया। पुलिस जब उसके घर पहुंची, तो वहां से तीन रहस्यमयी पर्चियां भी मिलीं, जिन पर अजीब चिह्न, नंबर और नाम लिखे थे - पुलिस को संदेह है कि ये जादू-टोना जैसी किसी गतिविधि से जुड़ी हो सकती हैं।

आगे की जांच में जुटी पुलिस
उत्तर जिला DCP राजा बंथिया ने बताया कि यह मामला सिर्फ फर्जी अकाउंट तक सीमित नहीं है। युवती की मानसिक स्थिति, उसकी जुनूनी सोच और इसके पीछे छिपे गहरे कारणों की भी जांच की जा रही है। फिलहाल उसे हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है और जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।-
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News