तीन दिनों के लिए बंद हुआ दिल्ली सदर बाजार, कोरोना नियमों की अनदेखी करने पर हुई कार्रवाई
punjabkesari.in Sunday, Jul 11, 2021 - 06:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क- राजधानी दिल्ली में संक्रमण के मामले बड़ी तेजी के साथ घट रहे हैं, जिसके बाद सूबे की सरकार ने कोरोना की पाबंदियों में छूट देने का फैसला लिया। हालांकि छूट मिलने के बाद दिल्लीवासियों ने चर्चित सदर बाजार इलाके में बड़े पैमाने पर कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ानी शुरू कर दीं है। लोग बाजारों में खुलेआम कोविड प्रोटोकॉल का उल्लघंन करते नजर आए। यहां लोगों ने न तो चेहरे पर मास्क मास्क लगाया और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन किया। जिसके बाद प्रशासन ने दर बाजार मार्केट को 3 दिनों के लिए बंद करने का फैसला किया है।
प्रशासन के आदेश के मुताबिक सदर बाजार के बाराटूटी चौक से लेकर मार्केट इलाके को 3 दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है। प्रशासन ने शनिवार को यहां भारी भीड़ देखा, जिसके बाद कोविड नियमों को तोड़ने पर ऐसा फैसला लिया है। सेंट्रल दिल्ली प्रशासन ने 10 जुलाई की रात 10 बजे से 13 जुलाई की रात 10 बजे तक सदर बाजार के इस हिस्से को बंद करने के आदेश दिए हैं। इससे पहले सदर बाजार के रूई मंडी मार्केट को भी भारी भीड़ के चलते बंद करने का आदेश दिया गया था। लगातार दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।
बता दें कि, इससे पहले दिल्ली के गफ्फार और नाईवाला मार्केट को भी कोरोना नियमों को तोड़ने पर बंद किया जा चुका है। देश में भले ही कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर कुछ हद ब्रेक लगी हो लेकिन अभी कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। कोरोना को रोकने के लिए सरकारों ने भी जोरो शोरों से वैक्सीनेशन अभियान चला रखा है। लेकिन लोगों की लापरवाही काफी हद तक कोरोना के तीसरे लहर की आशंका को बढ़ा सकती है।