Indian Railways: ट्रेन में शराब ले जाना मुमकिन है या नहीं? सफर से पहले जान लें रेलवे के सख्त नियम

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 03:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ बढ़ने के साथ भारतीय रेलवे ने एक बार फिर अपने नियमों को लेकर चेतावनी जारी की है। रेलवे ने साफ कर दिया है कि किसी भी यात्री को ट्रेन में शराब या किसी नशीले पदार्थ को ले जाने की अनुमति नहीं है। अगर कोई यात्री ऐसा करता पकड़ा जाता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों और छुट्टियों के दौरान जब ट्रेनों में भारी संख्या में यात्री सफर करते हैं, तब इस नियम को और सख्ती से लागू किया जाता है ताकि यात्रा सुरक्षित और अनुशासित बनी रहे।

रेलवे का नियम: क्यों है शराब पर सख्त रोक
रेलवे के नियमों के मुताबिक, ट्रेन में शराब रखना या पीना कानूनी अपराध है। इसका कारण है यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेन में अनुशासन बनाए रखना। अधिकारियों के अनुसार, नशे में होने पर यात्री का व्यवहार दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है और इससे ट्रेन की सुरक्षा पर भी असर पड़ता है। इसी वजह से भारतीय रेलवे ने सभी जोनों में इस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है। यहां तक कि ट्रेन स्टाफ और ड्राइवरों के लिए भी “ड्यूटी के दौरान शराब पीना” गंभीर अपराध माना जाता है, जिसके लिए तत्काल निलंबन या बर्खास्तगी तक की कार्रवाई की जाती है।

सामान ज़्यादा ले जा सकते हैं, शराब नहीं
रेलवे यात्रियों को बस और फ्लाइट की तुलना में अधिक लगेज ले जाने की छूट देता है। लेकिन इस छूट में शराब शामिल नहीं है। कई यात्री यह सोचकर शराब साथ रखते हैं कि वह निजी उपयोग के लिए है, लेकिन यह गलती भारी पड़ सकती है। रेलवे एक्ट के अनुसार, ट्रेन में शराब लेकर चलना कानून का उल्लंघन है। यदि किसी यात्री के पास शराब बरामद होती है, तो उसे जुर्माना या कानूनी सज़ा दोनों का सामना करना पड़ सकता है।

राज्यों में शराबबंदी पर और सख्ती
अगर कोई ट्रेन ऐसे राज्य से गुजरती है जहां शराबबंदी लागू है जैसे बिहार या गुजरात तो वहां शराब के साथ पकड़े जाने पर स्थानीय पुलिस कार्रवाई भी हो सकती है। ऐसे मामलों में सज़ा और जुर्माना दोनों और ज्यादा कड़े हो जाते हैं।

यात्रियों के लिए जरूरी सलाह
भारतीय रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर के दौरान रेलवे के नियमों का पालन करें और शराब जैसी चीजें ट्रेन में लेकर न चलें। त्योहारी भीड़ के दौरान सुरक्षा बढ़ाई गई है, और आरपीएफ (रेलवे पुलिस फोर्स) की टीमें ट्रेनों में नियमित जांच कर रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News