Indian Railways: रेलवे का बड़ा तोहफा! दुर्ग और हरिद्वार के लिए चलेगी विशेष ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट और टाइमिंग

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 05:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो नई विशेष ट्रेन सेवाओं की घोषणा की है। इनमें दुर्ग-हरिद्वार-दुर्ग एक्सप्रेस और छपरा-आनंद विहार टर्मिनल विशेष ट्रेन शामिल हैं। इन नई ट्रेनों से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में बड़ी राहत मिलेगी।

दुर्ग-हरिद्वार-दुर्ग एक्सप्रेस 
यह ट्रेन कुल दो फेरों में चलेगी। ट्रेन संख्या 08743 दुर्ग से 9 और 16 नवंबर को प्रस्थान करेगी। दुर्ग से सुबह 11 बजे रवाना होकर यह ट्रेन रायपुर, बिलासपुर, उसलापुर, प्रयागराज, कानपुर, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा, नई दिल्ली, मुरादनगर और रुड़की के स्टेशनों से होकर अगले दिन शाम 3:40 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।

हरिद्वार से ट्रेन संख्या 08744 10 और 17 नवंबर को रात 9 बजे रवाना होगी। यह रुड़की, दिल्ली, आगरा कैंट, ग्वालियर, प्रयागराज और बिलासपुर के स्टेशनों से होकर तीसरे दिन सुबह लगभग 11 बजे दुर्ग पहुंचेगी। ट्रेन में स्लीपर और सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच उपलब्ध होंगे, जिससे आम यात्री भी आरामदायक यात्रा कर सकें।

छपरा-आनंद विहार टर्मिनल विशेष ट्रेन 
उत्तर रेलवे ने छपरा और आनंद विहार टर्मिनल के बीच विशेष ट्रेन चलाने की भी घोषणा की है। ट्रेन संख्या 05081 10 नवंबर को दोपहर 3 बजे छपरा से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। अनंद विहार से छपरा के लिए ट्रेन संख्या 05082 11 नवंबर को दोपहर 1 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9 बजे छपरा पहुंचेगी।

इस ट्रेन का मार्ग मसरख, दिघवा दुबौली, थावे जंक्शन, रामकोला, कप्तानगंज जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा जंक्शन, बुरवल, सीतापुर जंक्शन, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद के स्टेशनों से होकर गुजरता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News