रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव भारत पहुंचे, बैठक में होंगे शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 12:44 AM (IST)

नेशनल डेस्क : रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव जी20 देशों के विदेश मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार रात राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे। यूक्रेन पर हमले को लेकर पश्चिमी शक्तियों के साथ रूस के बढ़ते टकराव के बीच यह बैठक बुधवार और बृहस्पतिवार को होगी।

लावरोव विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बुधवार को संभवत: एक द्विपक्षीय बैठक करेंगे और इस दौरान दोनों पक्षों द्वारा द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा किए जाने की उम्मीद है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, फ्रांस से कैथरीन कोलोना, चीनी विदेश मंत्री किन गांग, जर्मनी की अन्नालेना बेयरबॉक और ब्रिटिश विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली भी उन लोगों में शामिल हैं जो भारत की मेजबानी वाली बैठक में भाग लेने वाले हैं।

यूरोपीय संघ के विदेश मामलों के उच्च प्रतिनिधि जोसेप बोरेल फोंटेल्स, इटली के विदेश मंत्री एंटोनियो तजान, ऑस्ट्रेलिया के पेनी वोंग, सऊदी विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान, इंडोनेशिया के रेटनो मार्सुदी और अर्जेंटीना के विदेश मंत्री सैंटियागो कैफिएरो बैठक में भाग लेने वालों में शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News