रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर, सेंट्रल बैंक की मदद से 90/USD के ऊपर बना हुआ

punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 08:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे टूटकर 89.53 (अस्थायी) पर बंद हुआ। गिरावट का कारण डॉलर की मज़बूत बाजार मांग है। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि रुपये में लगातार कमजोरी मुख्य रूप से बढ़ते व्यापार घाटे, भारत-अमेरिकी व्यापार सौदे में देरी और केन्द्रीय बैंक के सीमित दखल की वजह से है। 

ट्रेडर्स ने कहा कि NDF मार्केट में बड़ी पोजीशन की मैच्योरिटी से सोमवार को रुपये को नुकसान हुआ। हालांकि, सेंट्रल बैंक के डॉलर बेचने के दखल से करेंसी को साइकोलॉजिकली ज़रूरी 90 के लेवल से ऊपर बने रहने में मदद मिली।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया 89.45 पर खुला, फिर अपनी पकड़ खो दी और दिन के कारोबार में डॉलर के मुकाबले 89.79 (अस्थायी) के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद स्तर से 34 पैसे की गिरावट है। इससे पहले 21 नवंबर को डॉलर के मुकाबले रुपया 89.66 पर अपने दिन के कारोबार के निचले स्तर पर गया था, जब यह 98 पैसे गिरा था। सोमवार को व्यापार के आखिर में, रुपया डॉलर के मुकाबले 89.53 (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से आठ पैसे की गिरावट है। शुक्रवार को, रुपया डॉलर के मुकाबले नौ पैसे गिरकर 89.45 पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक, दिलीप परमार ने कहा, ‘‘आने वाले दिनों में डॉलर के मुकाबले रुपये पर दबाव बना रह सकता है, क्योंकि डॉलर की मांग और आपूर्ति के बीच अंदरूनी असंतुलन बना रह सकता है।'' परमार ने आगे कहा कि निकट अवधि में, डॉलर-रुपया हाजिर भाव को 89.95 के स्तर पर प्रतिरोध और 89.30 के स्तर पर समर्थन मिल सकता है।

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख प्रतिस्पर्धी मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर इंडेक्स, 0.17 प्रतिशत बढ़कर 99.28 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक कच्चा तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 1.86 प्रतिशत बढ़कर 63.55 डॉलर प्रति बैरल हो गया। घरेलू शेयर बाजार में, दोनों मानक सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी, अपने रिकॉर्ड उच्चस्तर से नीचे आ गए। सेंसेक्स 64.77 अंक गिरकर 85,641.90 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 27.20 अंक फिसलकर 26,175.75 अंक रह गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को शुद्ध आधार पर 3,795.72 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News