केरल में 90 साल का बुजुर्ग बना मिसाल! लड़ रहा पंचायत चुनाव, घर-घर जाकर मांग रहा वोट

punjabkesari.in Saturday, Nov 29, 2025 - 03:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क : केरल के असमन्नूर ग्राम पंचायत में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में इस बार सबसे बुजुर्ग उम्मीदवार 90 वर्षीय नारायणन नायर हैं। उम्र को महज एक नंबर मानने वाले नायर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में वार्ड नंबर-2 से चुनाव लड़ रहे हैं और पूरे उत्साह के साथ प्रचार कर रहे हैं।

घर-घर जाकर मांग रहे वोट
हाथ में काला बैग लिए धीरे-धीरे चलते हुए और कांपती आवाज में लोगों से वोट की अपील करते नारायणन नायर को देख हर कोई हैरान है। घर-घर जाकर वे मतदाताओं से मिल रहे हैं और अपने वार्ड के विकास के लिए वोट मांग रहे हैं। मीडियाकर्मियों से बातचीत में नायर ने कहा, “उम्र मेरे लिए कभी रुकावट नहीं बनी। मैं अपने वार्ड के लिए बहुत सारे काम करना चाहता हूं। ये काम तभी हो सकेंगे जब मैं पंचायत सदस्य बनूं।”

9 और 11 दिसंबर को होंगे चुनाव
नायर को जहां भी जा रहे हैं, लोगों से ज्यादातर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। उनका हौसला और जज्बा देखकर स्थानीय लोग भी प्रेरित हो रहे हैं। बता दें कि केरल में ग्राम पंचायत सहित स्थानीय निकाय चुनाव दो चरणों में 9 दिसंबर और 11 दिसंबर 2025 को होंगे। मतों की गिनती के बाद परिणाम 13 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News