रम, व्हिस्की, वोदका या फिर बीयर... जानें भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली ड्रिंक
punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 09:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत दुनिया के सबसे बड़े शराब बाजारों में से एक बन चुका है और यहां व्हिस्की की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। बीयर, रम और वोदका जैसे विकल्प मौजूद होने के बावजूद भारतीय उपभोक्ताओं की पहली पसंद व्हिस्की ही बनी हुई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में बिकने वाली कुल शराब का 60% से ज्यादा हिस्सा सिर्फ व्हिस्की का है।
व्हिस्की की जबरदस्त मांग
भारत में शराब की मांग हर साल तेजी से बढ़ रही है। कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान भी जब शराब की दुकानें खुलीं, तो ठेकों पर लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिली थीं। यह दिखाता है कि भारत में शराब की खपत कितनी ज्यादा है। लेकिन इनमें सबसे आगे निकली व्हिस्की, जो हर वर्ग के लोगों में लोकप्रिय है और आसानी से किफायती कीमतों पर उपलब्ध भी हो जाती है।
दुनिया में भी छाई भारतीय व्हिस्की
भारत में व्हिस्की सिर्फ सबसे ज्यादा बिकने वाली ड्रिंक ही नहीं है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी इसका जलवा कायम है। एक ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के टॉप 20 बिकने वाले व्हिस्की ब्रांड्स में से आधे से ज्यादा ब्रांड भारत के हैं। यह भारत के शराब उद्योग की वैश्विक ताकत को भी दर्शाता है।
भविष्य में और बढ़ेगी खपत
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि आने वाले पांच वर्षों में भारत में लगभग 10 करोड़ लोग ऐसे हो जाएंगे जो कानूनी रूप से शराब पीने की उम्र (18 या 21 वर्ष, राज्य के हिसाब से) में आ जाएंगे। इसका मतलब है कि आने वाले समय में शराब, विशेषकर व्हिस्की का बाजार और बड़ा होने वाला है।
किफायती कीमत भी है एक बड़ा कारण
विशेषज्ञों का मानना है कि व्हिस्की की लोकप्रियता का एक बड़ा कारण इसकी कीमत भी है। भारत में यह अन्य ड्रिंक्स की तुलना में ज्यादा विकल्पों और किफायती रेंज में उपलब्ध है, जिससे यह आम लोगों तक भी आसानी से पहुंच रही है।