भारत-पाकिस्तान मैच के खिलाफ दिल्ली में हंगामा, कनॉट प्लेस में हुआ जोरदार प्रदर्शन

punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 08:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित एक बार में भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे क्रिकेट मैच के प्रसारण के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जब देश आतंकवाद और सीमा पर शहीदों के मुद्दों से जूझ रहा है, तब कुछ व्यापारी सिर्फ मुनाफे के लिए मैच दिखा रहे हैं।

'इंकलाब जिंदाबाद' के नारे और तख्तियां
माई स्क्वायर बार के बाहर हुए इस विरोध प्रदर्शन में लोग हाथों में तख्तियां और तिरंगा लेकर 'इंकलाब जिंदाबाद' के नारे लगा रहे थे। प्रदर्शनकारी इस मुद्दे पर सरकार और व्यापारियों के रवैये पर सवाल उठा रहे थे। इस प्रदर्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जिससे यह मामला तेजी से फैल गया।
 


सौरभ भारद्वाज ने साधा निशाना
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी इस घटना का एक वीडियो 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया। उन्होंने लिखा, "आज दिल्ली के कनॉट प्लेस में माई स्क्वायर बार में मैच का विरोध चल रहा है। भारत-पाकिस्तान मैच दिखाना और पैसा कमाना। जो पहलगाम में मरे, देश के बॉर्डर पर शहीद हुए, उनकी फिक्र ना सरकार को है, ना कुछ व्यापारियों को। इंकलाब जिंदाबाद।"


'मुनाफा कमाना अनैतिक'
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जिस समय देश में आतंकवाद और सैनिकों की शहादत का मुद्दा चल रहा है, उस समय भारत-पाकिस्तान मैच का प्रसारण कर मुनाफा कमाना अनैतिक है। उन्होंने सरकार से ऐसे आयोजनों पर रोक लगाने की मांग की और शहीदों के परिवारों के लिए न्याय की अपील भी की। कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने भी अपने समर्थकों के साथ कैंडल मार्च निकालकर इस मैच का विरोध किया और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) तथा पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन के बाद इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया, हालांकि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। इस घटना ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच संबंधों और व्यापारिक हितों को लेकर बहस छेड़ दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News