RSS शुरू करेगा राष्ट्रव्यापी पर्यावरण जागरूकता आंदोलन

punjabkesari.in Monday, Sep 03, 2018 - 06:09 PM (IST)

मंत्रालयम : आरएसएस और इससे जुड़े संगठन पर्यावरण जागरूकता तथा जल संरक्षण को लेकर देशभर में एक बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संयुक्त महासचिव मनमोहन वैद्य ने कहा, ‘यहां स्वामी राघवेंद्र मठ में रविवार को संपन्न हुई संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक में इस तरह का आंदोलन शुरू करने पर चर्चा हुई।’

बैठक में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शामिल हुए। वैद्य ने कहा, ‘बैठक के दौरान महसूस किया गया कि जल संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा और प्लास्टिक कचरे को कम करने के लिए जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है।’ उन्होंने कहा, ‘संघ परिवार से जुड़े विभिन्न संगठन इस दिशा में पहले से ही काम कर रहे हैं। समाज को साथ लेकर इसे एक आंदोलन बनाए जाने की आवश्यकता है।’

वैद्य ने कहा कि मुद्दे पर अब आरएसएस की शाखाओं में चर्चा की जाएगी। आरएसएस के शीर्ष पदाधिकारियों ने संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा बाढ़ प्रभावित केरल में किए गए राहत कार्य की सराहना की। वैद्य ने कहा, ‘बैठक का कोई खास एजेंडा नहीं था। यह एक समन्वय बैठक थी जो साल में दो बार-सितंबर और जनवरी में होती है।’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News