आरएसएस के ई-शिविर में बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 10, 2020 - 11:07 AM (IST)

साम्बा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ साम्बा इकाई की ओर से जिला में दो दिवसीय ई-बाल विद्यार्थी शिविर शुरू किया गया। इस शिविर का शुभारंभ संघ प्रचारक रुपेश जी ने किया। जिसमें विद्यार्थियों से वार्ता में उन्होंने कहा कि इस कोरोना महामारी के कारण आज विश्वव्यापी संकट व्याप्त है। उन्होंने कहा कि वह इससे घबराएं नहीं बल्कि मजबूती के साथ सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा कि ऐसी विकट परिस्थिति में भी विद्यार्थियों को नियमित स्वाध्याय व्यायाम करते रहना चाहिए व ऐसी कठिन परिस्थितियों में भी हमें देश समाज के लिए अपने समय का सदुपयोग करना चाहिए उन्होंने कुछ कहानियों के माध्यम से भी बाल विद्यार्थियों से चर्चा की।

 

इस उद्घाटन सत्र में विद्यार्थियों के साथ साथ उनके माता पिता भी जुड़े थे। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कुल 200 से ज्यादा लोगों ने बौद्धिक को सुना। जिला कार्यवाह त्रिभुवन ने बताया की ये ई-बाल शिविर 2 भागों में है, पहला 9 जून और समापन 14 जून को है, ये शिविर पूरी तरह से ऑनलाइन आयोजित है इस शिविर में 6 खण्डों और 3 नगरों यानी कुल 9 इकाइयों से 211 विद्यार्थियों ने सहभागिता की है। इस शिविर में कक्षा 3 से कक्षा 10 के लडक़े और लड़कियोंं दोनों ने भाग लिया। इस शिविर में शारीरिक प्रतियोगिता, आर्ट प्रतियोगिता, स्पीच प्रतियोगिता, महापुरुषों का एक्टिंग प्रतियोगिता, प्रतिभा प्रदर्शन आदि कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे, जिससे बच्चों के अन्दर शारीरिक और बौद्धिक क्षमता का विकास हो सके। शिविर सुबह 5:30 से लेकर रात्रि 9:30 विश्राम तक चलता रहेगा।। इस शिविर का समापन 14 जून को शाम 6 बजे होगा जिसमें प्रांत प्रचारक मुकेश होंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News