संसद की सुरक्षा के लिए 9.21 करोड़ की राशि जारी

punjabkesari.in Monday, Dec 25, 2017 - 02:21 AM (IST)

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने संसद परिसर की एकीकृत सुरक्षा प्रणाली के व्यापक रख-रखाव के लिए 9.21 करोड़ रुपए जारी किए हैं। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि जारी की गई राशि संसद परिसर के सुरक्षा उपकरणों के वार्षिक रख-रखाव पर खर्च की जाएगी। इसमें सी.सी.टी.वी. कैमरे, एक्सैस कंट्रोल, व्यक्तियों और सामान की जांच प्रणाली, वाहन स्कैनिंग प्रणाली व विस्फोटक पदार्थ का पता लगाने वाले उपकरण शामिल हैं। 

गौरतलब है कि संसद पर 13 दिसम्बर, 2001 को आतंकवादी हमला हुआ था। हथियारों से लैस 5 आतंकवादी जाली पास की मदद से एक वाहन में संसद परिसर में घुस आए थे। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों का कड़ा मुकाबला करते हुए सभी आतंकवादियों को मार गिराया था। इस हमले के बाद संसद की सुरक्षा में काफी इजाफा किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News