अपने स्मार्ट ATM से 2,000 रुपये निकालने की अनुमति देगी वी मार्ट

punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2016 - 11:47 PM (IST)

नई दिल्ली: वी-मार्ट रिटेल अपनी दुकानों से एटीएम कार्ड के जरिये 2000 रुपये तक निकालने की अनुमति देगी। कंपनी का नेटवर्क दूसरे और तीसे श्रेणी के शहरों में है।  

खुदरा श्रृंखला चलाने वाली वी-मार्ट 116 शहरों में 136 स्टोर का परिचालन करती है। वह अपने सभी स्टोरों में स्मार्ट एटीएम चालू करेगी जिससे नागरिक अपने डेबिट कार्ड के जरिये नकदी निकाल सकेंगे। वी-मार्ट रिटेल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक ललित अग्रवाल ने कहा कि इस प्रयास के जरिये हमारा मकसद नोटबंदी के बाद नागरिकों को राहत उपलब्ध कराना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News