जम्मू में शुरू हुआ रोपवे प्रोजेक्ट, मजेदार है बावे से महामाया मन्दिर तक गंडोला का सफर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2020 - 01:42 PM (IST)

जम्मू: बहु प्रतिक्षितरोपवे परियोजना आखिरकार जम्मू में शुरू हो गई है। हांलाकि इसका पहला फेस ही अभी शुरू किया गया हैपर स्थानीय लोगों का रिसपांस काफी मिल रहा है। वहीं डम्मीद की जा रही है कि पर्यटकों को भी यह राड काफी पसंद आएगी। इस रोपवे प्रोजेक्ट कादूसरा फेस भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।


प्रोजक्ट मैनेजर राकेश भटट ने कहा कि कर्मिश्यल आॅपरेशन शुरू कर दिया गया है और कोविड 19 को लेकर पूरे एहतियात भी बरते जा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे जम्मू में पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा। भटट ने कहा, 3 अक्तूबर को हमने सर्विस शुरू कर दी थी। जम्मू की आर्थिक स्थिति को सुधारने और पर्यटन को बढ़ावादेने के लिए यह बेहतरीन कदम है। उन्होंने लाकडाउन के समाप्त होते ही अब लोग इस तरफ ध्यान दे रहे हैं। अभी तक 600 लोग गंडोला का सफर कर चुके हैं। उन्हें यह पंसद आ रहा है।


उन्होंने कहा कि हम सावधानी भी बरत रहे हैं। केबल कार को सैनिटाइज किया जा रहा है। एक कार में 6 लोग बैठ सकते हैं परफिलहाल तीन ही बिठा रहे हैं। यह पहला फेस है और दूसरा फेस भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News