Goa Woman Paragliding Accident: गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान महिला और प्रशिक्षक की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 11:28 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गोवा के केरी पठार पर पैराग्लाइडिंग करते समय एक दुखद हादसा घटित हुआ, जिसमें एक महिला पर्यटक और उसके पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षक की मौत हो गई। यह घटना शनिवार शाम के समय हुई जब पुणे की निवासी 27 वर्षीय शिवानी दाबले और उनके प्रशिक्षक नेपाली नागरिक सुमल नेपाली (26) पैराग्लाइडिंग के दौरान खड्डे में गिर गए।

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस के मुताबिक, यह हादसा शनिवार शाम लगभग 4:30 बजे हुआ था। महिला और उनके प्रशिक्षक ने केरी पठार से पैराग्लाइडिंग शुरू की थी। अचानक, पैराग्लाइडर की रस्सी टूट गई, और दोनों चट्टानों से टकराते हुए गहरी खाई में गिर गए। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस और एंबुलेंस को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया, लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका। उन्हें गोवा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

अवैध कंपनी और प्रशिक्षक पर हुई कार्यवाही

पुलिस ने बताया कि महिला अपनी यात्रा के दौरान एक अवैध रूप से संचालित एडवेंचर स्पोर्ट्स कंपनी से पैराग्लाइडिंग कर रही थी। कंपनी के मालिक शेखर रायजादा के खिलाफ पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि शेखर रायजादा ने बिना लाइसेंस और अनुमति के पैराग्लाइडिंग की अनुमति दी, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने यह भी बताया कि कंपनी ने जानबूझकर पैराग्लाइडिंग की गतिविधियों को संचालित किया, हालांकि यह जानते हुए कि इससे जान का खतरा हो सकता है।

स्थानीय विधायक की चिंता

मांड्रेम विधायक जीत अरोलकर ने भी इस मामले को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने पर्यटन विभाग से केरी पठार पर पैराग्लाइडिंग गतिविधियों को तत्काल रोकने का अनुरोध किया है। उनका कहना है कि यह क्षेत्र पैराग्लाइडिंग के लिए अत्यंत खतरनाक है और वहां की गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगनी चाहिए।

पुलिस का बयान क्या आया?

पुलिस अधीक्षक (एसपी) टीकम सिंह वर्मा ने कहा कि हादसे के बाद पुलिस ने शेखर रायजादा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि यह कृत्य मानव जीवन को खतरे में डालने वाला था, और इससे पहले भी कई चेतावनियां दी जा चुकी थीं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और रायजादा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गोवा मेडिकल कॉलेज में दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। पुलिस ने शवों को सुरक्षित रख लिया है और मृतकों के परिवारों को सूचित किया है।


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News