चैंपियंस ट्रॉफी के बीच बुरी खबर, इस क्रिकेटर का हुआ निधन... सदमे में फैंस

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 03:09 PM (IST)

नई दिल्ली: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान क्रिकेट जगत से एक दुखद खबर आई है। वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रॉन ड्रेपर का शुक्रवार 28 फरवरी को निधन हो गया। रॉन ड्रेपर, जो सबसे उम्रदराज जीवित टेस्ट क्रिकेटर थे। उनका निधन दक्षिण अफ्रीका के गेकेबरहा में हुआ। उनके निधन से उनका परिवार और क्रिकेट फैंस गहरे सदमे में हैं।

रॉन ड्रेपर का निधन
रॉन ड्रेपर का निधन 98 साल की उम्र में हुआ। वह दक्षिण अफ्रीकी टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज थे और कभी-कभी विकेटकीपिंग भी करते थे। उन्होंने 1950 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया था। अब रॉन ड्रेपर के निधन के बाद, 96 साल के नील हार्वे सबसे उम्रदराज जीवित टेस्ट क्रिकेटर बन गए हैं।

1945 में की थी क्रिकेट की शुरुआत
रॉन ड्रेपर ने अपने करियर की शुरुआत 1945 में की थी, जब उन्होंने ईस्टर्न प्रोविंस के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करते हुए शतक बनाया था। इसके बाद, 1946-47 में उन्होंने ईस्टर्न प्रोविंस के लिए विकेटकीपिंग भी की, जो उन्होंने अपने करियर में अनियमित रूप से की थी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू 
रॉन ड्रेपर ने 1949-50 में साउथ अफ्रीका XI का हिस्सा बनकर ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। इस दौरे में उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए ओपनिंग करते हुए 86 रन बनाए थे। इसके बाद, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले तीन टेस्ट मैचों में साउथ अफ्रीका हार गया। चौथे मैच में रॉन ड्रेपर ने 15 रन बनाए और मैच ड्रॉ हो गया। पांचवें टेस्ट में उन्होंने 7 और 3 रन बनाए, और साउथ अफ्रीका एक पारी से हार गया। रॉन ड्रेपर का निधन क्रिकेट जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News