बी.एस.एन.एल. ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत चुना रॉक गार्डन, अधिकारियों व कर्मियों ने की सफाई

punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2016 - 07:45 AM (IST)

चंडीगढ़(संघी) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत बी.एस.एन.एल. दूरसंचार परिमंडल कार्यालय व चंडीगढ़ महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत स्टाफ ने रॉक-गार्डन की सफाई की। बी.एस.एन.एल. कॉर्पाेरेट कार्यालय ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत रॉक-गार्डन को चुना। इस योजना के तहत बी.एस.एन.एल. ने चंडीगढ़ प्रशासन के साथ रॉक-गार्डन की सफाई की। इस अभियान का नेतृत्व मुख्य महाप्रबंधक दूरसंचार, पंजाब परिमंडल एम.एस. ढिल्लों ने किया। इस अवसर पर ढिल्लों ने कहा कि हमें अपने कार्यालय, घरों और अपने चारों तरफ साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए। 

 

इस अभियान में महाप्रबंधक ई.बी.-सी.एम., संदीप दीवान, महाप्रबंधक प्रशासन, सतीश कुमार भारद्वाज महाप्रबंधक लैंड एंड बिल्डिंग जसविंद्र सिंह, महाप्रबंधक वित्त श्री संधू, दूरसंचार चंडीगढ़ के महाप्रबंधक जे.एस. सहोता व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर चंडीगढ़ महाप्रबंधक सहोता द्वारा उपभोक्ताओं को बी.एस.एन.एल. की विभिन्न स्कीमों से अवगत करवाया गया तथा उनके कार्यालय द्वारा स्टाल लगाकर नए कनैक्शंस दिए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News