CAA को लेकर दिल्ली में बवाल, सड़कें जाम...जाफराबाद-मौजपुर मेट्रो स्टेशन भी बंद

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 11:11 AM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में CAA विरोधी और समर्थक समूहों के बीच रविवार को झड़प हो गई। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी के कई अन्य इलाकों में इसी प्रकार के धरना प्रदर्शन शुरू हो गए। संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के सड़क बाधित करने के बाद से अभी भी यहां तनाव बना हुआ है। इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात है। जाफराबाद से सटे मौजपुर में दो समूहों ने रविवार को एक-दूसरे पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी। सुरक्षा कारणों के चलते मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं।

PunjabKesari

इससे पहले शनिवार की रात अधिकतर महिलाओं समेत सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के निकट सीलमपुर, मौजपुर और यमुना विहार को जोड़ने वाली सड़क को बंद कर दिया था। प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा, जिसके चलते जाफराबाद स्टेशन के द्वार बंद कर दिए गए। चंद्र शेखर आजाद के नेतृत्व वाली भीम आर्मी ने भी रविवार को CAA के खिलाफ ‘भारत बंद' और प्रदर्शनों का आह्वान किया है। वहीं डीएमआरसी ने ट्वीट किया कि सुरक्षा कारणों के चलते बाबरपुर-मौजपुर मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News