बारिश में फिर धंसी महल रोड, सातवीं बार टूटी करोड़ों की सड़क; निगम ने इंजीनियरों पर कसा शिकंजा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 04:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में करोड़ों रुपए की लागत से बनी महल रोड एक बार फिर बारिश से धंस गई है। मानसून की पहली ही बारिश में सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए, जिसमें वाहन फंस गए और ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है। यह पहली बार नहीं है। सड़क पिछले कुछ महीनों में सातवीं बार धंसी है, जिससे निर्माण गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

सोमवार को हुई बारिश के बाद सिंधिया महल के पास स्थित नई सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया। इस मार्ग पर हाल ही में करीब 18 करोड़ रुपए खर्च कर सीवरेज पाइपलाइन बिछाई गई थी, जिसके चलते सड़क को महीनों तक बंद रखा गया था। मरम्मत के बाद जैसे ही रास्ता खोला गया, सड़क का धंसना शुरू हो गया। स्थानीय नागरिकों और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, कई वाहन गहरे गड्ढों में फंस गए।

नगर निगम सख्त, ठेकेदारों पर कसा शिकंजा
ग्वालियर नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय गौतम ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए कहा कि संबंधित इंजीनियरों और अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि जहां भी लापरवाही पाई जा रही है, वहां संबंधित अधिकारियों की वेतन वृद्धि रोकी जा रही है और ठेकेदारों को नोटिस जारी कर रहे हैं कि वे आगे की निविदाओं में भाग न लें। नगर निगम ने सीवर ठेकेदारों के भुगतान पर रोक लगाई है और चेतावनी दी है कि जब तक वे अपने संसाधनों (मैनपावर और मशीनरी) में सुधार नहीं करते, तब तक भुगतान नहीं किया जाएगा।

शहर में जल निकासी भी बड़ी चुनौती
अधिकारियों ने यह भी स्वीकार किया कि ग्वालियर शहर के कई हिस्सों में ड्रेनेज सिस्टम की कमी है, जो हर बार बारिश में जलभराव और सड़क धंसने का कारण बनता है। आयुक्त ने कहा कि आगे से सभी निर्माण योजनाओं में जल निकासी की व्यवस्था को अनिवार्य किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News