सड़क ना अस्पताल, मरीज को कंधे पर लाद 12 किलोमीटर चले गांववाले

punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2020 - 12:21 AM (IST)

विजिआनाग्रामः आंध्र प्रदेश के विजिआनाग्राम जिले से लचर स्वास्थ्य और सड़क व्यवस्था का उदाहरण सामने आया है। यहां खराब सड़क और आसपास अस्पताल ना होने के चलते एक मरीज को बांस और कपड़े से बनाए गए स्ट्रेचर में कंधे पर लादकर ले जाया गया। बताया गया कि गांव के लोग इस व्यक्ति को लादकर 12 किलोमीटर पैदल चले, तब जाकर उसे एम्बुलेंस में बैठाया गया।

यह मामला विजिआनाग्राम जिले की दारापारती पंचायत का है। मरीज को कंधे पर ले जाने का एक विडियो भी सामने आया है। ऐम्बुलेंस और खराब सड़क के चलते स्थानीय लोग मरीज को कंधे पर लादकर ले गए। जानकारी के मुताबिक, जराता नागराजू नाम का यह व्यक्ति पीलिया से पीड़त था।

सामने आए विडियो में देखा जा सकता है कि लोगों ने बांस जैसी किसी लकड़ी के सहारे साड़ी और चादरनुमा कपड़ों से एक स्ट्रेचर बनाया है। पीलिया से पीड़ित मरीज को इसी स्ट्रेचर में लादकर ले जाया गया। सारे रास्ते दो लोगों ने बांस के दोनों सिरों को अपने कंधे पर रखा और मरीज का भार लेकर चलते रहे। बताया गया कि सुदूर स्थित इस गांव से मुख्य सड़क तक आने के लिए लोगों को लगभग 12 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News