Road Accident : हाईवे पर खड़ी कार को कंटेनर ने मारी टक्कर, 6 लोगों की मौके पर ही मौत

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 08:12 AM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के बीड जिले से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है। सोमवार रात करीब 8:30 बजे गेवराई तालुका के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

दरअसल, हादसा उस वक्त हुआ जब एक फोर व्हीलर में अचानक तकनीकी खराबी आ गई और वह हाईवे किनारे खड़ी हो गई। उसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी छह लोगों की जान चली गई।

घटना के बाद कंटेनर का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हादसे की विस्तृत जांच जारी है।

यह हादसा एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि हाईवे सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों को लेकर कितनी सख्ती और सतर्कता की जरूरत है, ताकि इस तरह की त्रासदियों को रोका जा सके।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News