RLD नेता अमित चौधरी की अचानक चलते-चलते हुई मौत, CCTV फुटेज में कैद हुआ खौफनाक मंजर
punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 12:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क. खुर्जा क्षेत्र के गांव मदनपुर से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के नेता अमित चौधरी अपने माता-पिता के साथ रहते थे। 20 मार्च की सुबह जैसे कि रोज़ की दिनचर्या थी। वह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे। वॉक के बाद वह नजदीकी गांव हबीबपुर में अपने मामा के प्लॉट पर पहुंचे और रास्ते में खड़े हो गए। अचानक उन्हें चक्कर आया और वह बेसुध होकर सिमेंटेड रोड पर गिर पड़े।
अमित चौधरी को संभलने का मौका नहीं मिला
जब अमित को चक्कर आया, उन्होंने खुद को एक दीवार से संभालने की कोशिश की, लेकिन कुदरत ने उन्हें संभलने का समय नहीं दिया। वह दीवार से अपना संतुलन नहीं बना पाए और तुरंत गिरकर मौके पर ही अपनी जान गंवा बैठे।
सीसीटीवी में कैद हुई लाइव मौत की घटना
#बुलंदशहर: राष्ट्रीय लोकदल के नेता की खड़े खड़े मौत, सीसीटीवी में कैद हुई लाइव मौत, हार्ट अटैक से खड़े खड़े हुए रालोद नेता अमित चौधरी की मौत। घर के बाहर खड़े थे अमित चौधरी, अचानक जमीन पर गिरे और हो गई मौत। मौत से चंद मिनट पहले सामान्य दिख रहे हैं रालोद नेता अमित चौधरी। pic.twitter.com/I1JullQFgq इस दुखद घटना का एक हैरान करने वाला पहलू यह है कि अमित की मौत सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक युवक ट्रैक सूट पहने हुए रास्ते से आता है और एक घर के सामने रुकता है। कुछ ही सेकंड बाद वह अचानक गिर पड़ता है। फुटेज में कई लोग घटना स्थल की ओर दौड़ते हुए दिखाई देते हैं। उसके बाद अमित को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अमित चौधरी पूरी तरह से स्वस्थ थे जानकारी के मुताबिक, अमित चौधरी को कोई भी बीमारी नहीं थी और उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक था। दिल की कोई बीमारी तो दूर उन्हें पहले कभी भी सीने में दर्द या छाती से संबंधित कोई समस्या नहीं हुई थी। मौत के वक्त अमित को हल्की चुभन महसूस हुई, लेकिन इससे पहले कोई बड़ा लक्षण नहीं था। ऐसे में यह सवाल उठता है कि एक स्वस्थ व्यक्ति की अचानक मौत कैसे हो गई? लाइफस्टाइल और तनाव से जुड़ी समस्याएं हालिया दिनों में नौजवानों की अचानक मौतों के कारणों में बिगड़ी दिनचर्या, गलत खानपान, स्मोकिंग, शराब का सेवन और जीवन में बढ़ता हुआ तनाव मुख्य कारण बताये जा रहे हैं। डॉक्टर हितेश कौशिक के अनुसार, लगातार तनाव से दिमाग, दिल और शरीर के दूसरे अंगों पर बुरा असर पड़ता है। गलत खानपान, समय से पहले भोजन और शराब का सेवन दिल की सेहत को कमजोर कर सकता है। अमित चौधरी की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट अमित चौधरी की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है। वह केवल 25 साल के थे और हाल ही में उनकी शादी तय हुई थी। घर की स्थिति भी सामान्य थी और किसी प्रकार का तनाव नहीं था। उनकी इस अचानक मौत ने परिवार और पार्टी को गहरे सदमे में डाल दिया। पार्टी में शोक की लहर राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के जिलाध्यक्ष पंकज प्रधान ने कहा कि अमित हमेशा खुश रहते थे और उनका स्वास्थ्य भी अच्छा था। वह पार्टी के एक ईमानदार सिपाही थे और उनके बिना पार्टी की कमी महसूस की जाएगी। अमित की मौत से उनके परिवार को गहरा दुख हुआ है। साथ ही रालोद ने भी अपना एक सच्चा साथी खो दिया है।