Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले ICC का भारत के लिए राहतभरा फैसला, स्टेडियम में नहीं दिखेगा ये 'पनौती'
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 11:11 AM (IST)

दुबई: ICC Champions Trophy 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए आईसीसी ने मैच अधिकारियों की सूची जारी कर दी है।
बड़ी राहत
इस बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी राहत की बात यह है कि ICC ने इस बार इंग्लैंड के अंपायर रिचर्ड केटलब्रो को अंपायरों की सूची में शामिल नहीं किया है। भारतीय क्रिकेट फैंस अक्सर मानते हैं कि जब भी केटलब्रो किसी बड़े आईसीसी नॉकआउट मुकाबले में ऑन-फील्ड अंपायर होते हैं, तो भारत को हार का सामना करना पड़ता है। 2024 T20 विश्व कप फाइनल में वह ऑन-फील्ड अंपायर नहीं थे, और भारत ने वह मैच जीत लिया था।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पॉल रीफेल और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ को ऑन-फील्ड अंपायर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वेस्टइंडीज के जोएल विल्सन तीसरे अंपायर होंगे, जबकि श्रीलंका के कुमार धर्मसेना चौथे अंपायर के रूप में नजर आएंगे। इस मैच में श्रीलंका के ही रंजन मदुगले को मैच रेफरी की भूमिका दी गई है।
मैच अधिकारियों की सूची:
- मैदानी अंपायर: पॉल रीफेल और रिचर्ड इलिंगवर्थ
- तीसरे अंपायर: जोएल विल्सन
- चौथे अंपायर: कुमार धर्मसेना
- मैच रेफरी: रंजन मदुगले
अनुभवी अंपायरों की भूमिका
58 वर्षीय पॉल रीफेल, जो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रह चुके हैं, लाहौर में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल में मैदानी अंपायर थे। वहीं, 61 वर्षीय रिचर्ड इलिंगवर्थ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबले में अंपायरिंग कर चुके हैं।
अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी, जहां दोनों टीमें खिताब जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगी।