माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रा के लिए RFID यात्रा कार्ड आज से शुरू, जानें पूरी जानकारी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 30, 2022 - 11:22 AM (IST)

जम्मू-कश्मीर: माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रा के लिए RFID यात्रा कार्ड आज से शुरू किया कर दिया गया है। श्राइन बोर्ड के CEO अंशुल गर्ग ने कहा कि 40 नए स्थानों पर CCTV लगाए जा रहे हैं, एक कंट्रोल रूम और 7 जांच सेंटर भी बनाए गए हैं। 24 घंटे सातों दिन रियल टाइम बेसिस पर यात्रा को रेगुलेट किया जाएगा। 

होल्डिंग कैपेसिटी के हिसाब से ही श्रद्धालुओ को करने होंगे माता के दर्शन 
RFID  यात्रा कार्ड के जरिए अब आने वाले सभी श्रद्धालुओ को रीयल टाइम में ट्रैक किया जा सकेगा। ट्रैक और भवन में यात्रियों की कैपेसिटी के हिसाब से ही श्रद्धालुओ को आगे भेजा जाएगा। यात्रा के पड़ाव खास तौर पर बाणगंगा, भवन, सांझी छत या भरोघाटी में होल्डिंग कैपेसिटी के हिसाब से ही श्रद्धालुओ को दर्शन करने के लिए आगे भेजे जाएंगे ताकि किसी भी तरह भीड़ की वजह से हताहात और अनहोनी घटना होने से बचा जा सके।

यात्रा करने के बाद श्रद्धालुओ को RFID कार्ड वापिस करना होगा
 RFID ट्रैकिंग की शुरुआत बाणगंगा और ताराकोट मार्ग पर शुरू की गई है।  यात्रा करने के बाद श्रद्धालुओ को RFID कार्ड को वापिस भी करना होगा ताकि कोई भी व्यक्ति इसका गलत इस्तेमाल ना कर सके। इसके इलावा 7   काउंटर ऐसे बनाए गए है वेरिफिकेशन काउंटर और LED लगाई गई है जहा सुरक्षा कर्मी RFID कार्ड की जांच कर सकेंगे। कटरा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को लागतार इनपुट मिलते रहते है ऐसे में RFID की मदद से अब किसी भी एंटी सोशल एलिमेंट को यात्रा में जाने से रोका जा सकेगा।

 श्रद्धालुओं के लापता होने की संभावना भी कम होगी
वहीं इस यात्रा कार्ड के जरिए किसी भी श्रद्धालुओं के लापता होने की संभावना भी कम हो जाएगा। RFID कार्ड का फायदा उन श्रद्धालुओ को भी होगा जो प्री पैड मोबाइल सिम लेकर कटरा पहुंचते है जो यहां काम नहीं करते और इस दौरान कई बार भीड़ की वजह से वो अपने परिवार से बिछड़ जाते है। अब उन्हें इस कार्ड के जरिए आसानी से ढूढा जा सकेगा। 

कार्ड लेना सभी श्रद्धालुओ के लिए अनिवार्य 
कार्ड लेना सभी श्रद्धालुओ के लिए अनिवार्य होगा। कार्ड के बैगर किसी भी श्रद्धालु को यात्रा करने नही दी जाएगी। जो लोग ऑनलाइन यात्रा स्लिप लेते है। वो जम्मू और कटरा में बनाए गए किसी भी RFID काउंटर में अपनी पर्ची दिखाकर कार्ड हासिल की सकते है

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News