महंगाई के मोर्चे पर बुरी खबर, नवंबर में बढ़ी खुदरा महंगाई दर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 12, 2017 - 07:03 PM (IST)

नई दिल्ली: खाद्य पदार्थाें विशेषकर फल और सब्जियों की कीमतों में आई भारी तेजी से इस वर्ष नवंबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई बढ़कर 15 महीने के उच्चतम स्तर 4.88 प्रतिशत पर पहुंच गयी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार नवंबर 2016 में 3.63 प्रतिशत रही थी। इस दौरान खाद्य महंगाई भी पिछले वर्ष नवंबर के 2.03 प्रतिशत से बढ़कर 4.42 प्रतिशत पर पहुंच गयी।

नवंबर 2017 में सब्जियों की कीमतों में पिछले वर्ष इसी महीने की तुलना में सबसे अधिक 22.48 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। इसी तरह से फलों की कीमतें भी 6.19 प्रतिशत, अंडा 7.95 प्रतिशत और दूध एवं दुग्ध उत्पादों की कीमतों में 4.52 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। इस महीने में अनाज और मांस एवं मछली की कीमतों में 3.27 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बयान के अनुसार शहरों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई कुछ नरम रही। शहरी क्षेत्रों में नवंबर में खुदरा महंगाई जहां 4.90 प्रतिशत रही वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में यह 4.79 प्रतिशत रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News