महंगी हुई महिंद्रा थार, कंपनी ने कीमत में किया इतना इजाफा

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2024 - 12:03 PM (IST)

ऑटो डेस्क. महिंद्रा ने SUV थार की कीमतों में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने इसके चुनिंदा वेरिएंट 10,000 रुपये महंगे कर दिए हैं। इसमें महिंद्रा थार के बेस-स्पेक LX हार्ड-टॉप पेट्रोल AT RWD, AX(O) हार्ड-टॉप डीजल MT RWD और LX हार्ड-टॉप डीजल MT RWD वेरिएंट शामिल हैं। अन्य वेरिएंट्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 


सुविधाएं

PunjabKesari
महिंद्रा थार 3-डोर अक्टूबर 2020 में लॉन्च की गई थी। इसमें ब्लैक ग्रिल, चौड़े एयर डैम, LED DRLs, LED टेललाइट्स, हैलोजन हेडलैंप, रियर विंडो डिफॉगर और फ्रंट पावर विंडो के साथ फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, पावर स्टीयरिंग व्हील, वॉइस कंट्रोल और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी सुविधाएं दी गई है। 


इंजन

PunjabKesari
महिंद्रा थार में एक 2.0-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन (150bhp/320Nm) और दूसरा 2.2-लीटर, डीजल इंजन (130bhp/300Nm) मिलता है। इसे 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के विकल्प मिलते हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News