पीने को नहीं मिल रहा पानी, पुलवामा के लोगों ने लगाए सरकार विरोधी नारे

punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2019 - 12:01 PM (IST)

 श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा गांव के लोगों ने पीने के पानी की किल्लत को लेकर धरना प्रदर्शन किया। बंदजू गांव के लोगों का कहना है कि पिछले एक महीने से वे पीने के पानी के लिए परेशान हैं और उनकी समस्या को दूर करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। गांववासियों ने जमा होकर पीएचई विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लोगों ने करीब एक घंटे तक पुलवामा की तरफ जाने वाली सडक़ को जाम रखा जिससे सैंकड़ों गाडिय़ां रास्ते में फंसी नजर आई।


स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव तक जाने वाली पाइपलाइप पूरी तरह से टूटी हुई है। कई बार विभाग को इसकी शिकायत की गई पर इसकी मरम्मत नहीं की गई है और पाइप से सारा पानी बह जाता या फिर कई बार दूषित पानी की सप्लाई होती है। गांववासियों के अनुसार पिछले एक महीने से यही सब चल रहा है पर विभाग इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। वहीं लोगों के गुस्से को भांपते हुये पीएचई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें आश्वासन दिया कि समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News