फेरबदल: देश के 7 हाईकोर्ट के जजों का तबादला, जानिए किसकी कहां हुई नियुक्ति

punjabkesari.in Monday, Oct 11, 2021 - 04:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अलग-अलग हाईकोर्ट के सात न्यायाधीशों का सोमवार को तबादला कर दिया गया। पिछले एक हफ्ते में यह दूसरी बार है जब हाईकोर्ट के न्यायाधीशों का तबादला किया गया है। इससे पहले, 5 अक्तूबर को 11 हाईकोर्ट के 15 न्यायाधीशों का तबादला किया गया था। इन तबादलों की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने पिछले महीने की थी। विधि मंत्रालय के कानून विभाग ने तबादले की सूची साझा की है।

 

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस रंजन गुप्ता को पटना हाईकोर्ट भेजा गया है। जस्टिस टी. एस. शिवागनानम को मद्रास हाईकोर्ट से कलकत्ता हाईकोर्ट भेजा गया है। इसी तरह, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट भेजा गया है। कर्नाटक हाईकोर्ट के जस्टिस पी. बी. बैजन्त्री और राजस्थान हाईकोर्ट  के जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा को पटना हाईकोर्ट भेजा गया है।

 

तेलंगाना हाईकोर्ट के जस्टिस टी. अमरनाथ गौड का त्रिपुरा हाईकोर्ट और इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस सुभाष चन्द्र का तबादला झारखंड हाईकोर्ट में किया गया है। इन तबादलों के कारण पटना हाईकोर्ट को तीन नए न्यायाधीश मिले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News