महाराणा प्रताप की याद में सरकार उठाएगी ये बड़ा कदम

punjabkesari.in Wednesday, Jun 08, 2016 - 03:21 PM (IST)

जयपुर: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने महाराणा प्रताप के नाम पर एक रिजर्व बटालियन बनाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इससे देश के युवाओं में राष्ट्रभक्ति को लेकर प्रेरणा मिलेगी। महाराणा प्रताप को सच्चा देशभक्त बताते हुए गृह मंत्री ने कहा कि उनका पूरा जीवन त्याग और बलिदान का रहा है।
 
उदयपुर में महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण करते हुए राजनाथ सिंह ने जोधपुर के सरदार पटेल ग्लोबल विवि में काउंटर टेरेरिज्म कोर्स शुरू करने की भी घोषणा की। इस मौके पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रदेश सरकार ने महाराणा प्रताप की याद को ताजा रखने के लिए उदयपुर संभाग के सभी जिलों में कई तरह के विकास कार्य कराए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News