महिला अधिकार कार्यकर्ताओं का PM मोदी से अनुरोध- शिलान्यास कार्यक्रम में न लें भाग

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 06:08 AM (IST)

नई दिल्लीः वाम झुकाव वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं के एक समूह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वह अयोध्या में बुधवार को होने वाले शिलान्यास में शामिल नहीं हों। 

भारतीय राष्ट्रीय महिला फेडरेशन (एनएफआईडब्ल्यू) ने कहा कि मंदिर के शिलान्यास में देश के प्रधानमंत्री के शामिल होने को लेकर वह ''निराश'' है। फेडरेशन एवं अन्य कार्यकर्ताओं की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि भारत का संविधान यह स्पष्ट करता है कि सरकार और प्रधानमंत्री को सभी धर्मों के प्रति तटस्थ रहना चाहिए और धर्म निरपेक्ष भारत के मूल्यों को बनाए रखना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Related News