मोबाइल प्रीपेड कनेक्शन में फेसबुक चलाना पसंद करते हैं भारतीय़

punjabkesari.in Wednesday, Apr 06, 2016 - 04:38 PM (IST)

नई दिल्ली ः शादी आैर प्यार का प्लेटफार्म बन चुके फेसबुक के प्रयोग में भारतीय किसी से पीछे नहीं हैं। फेसबुक प्रयोग में भारतीय ट्विटर पर कम सक्रिय नजर आते हैं। इस बात का पुख्ता सुबूत है आईएआरबी संस्था की तरफ से तैयार की गई रिपोर्ट।रिपोर्ट बताती है कि यू ट्यूब की तुलना में दोगुने लोग फेसबुक ज्यादा यूज करते हैं जबकि टिवटर से 2.4 गुना ज्यादा लोग फेसबुक का प्रयोग करते देखे गए हैं।रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय लोगों को स्माटर्फोन पर फेसबुक चलाना ज्यादा पसंद है। एेसे 75 प्रतिशत से ज्यादा लोग हैं। इनमें से 85 प्रतिशत से ज्यादा लोग वे हैं जिनके पास पोस्टपेड मोबाइल कनेक्शन नहीं है यानि प्रीपेड कनेक्शन है। जितने भी भारतीय फेसबुक का प्रयोग करते हैं वे व्हाट्सएप पर भी सक्रिय हैं। थ्री जी कनेक्शन प्रयोग करने वाले 63 प्रतिशत व 35 प्रतिशत से ज्याद लोग टू जी कनेक्शन वाले हैं। पूरे देश से मिले इनपुट पर आधारित यह रिपोर्ट फेसबुक प्रयोग पर ही फोकस है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News