स्वच्छता को लेकर 26 राज्यों का रिपोर्ट कार्ड जारी, सिक्किम सबसे स्वच्छ राज्य

punjabkesari.in Thursday, Sep 08, 2016 - 10:47 PM (IST)

नई दिल्ली: छब्बीस राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की स्थिति पर सूची में सिक्किम को सबसे स्वच्छ राज्य माना गया है जबकि स्वच्छता के मामले में झारखंड सबसे आखिरी पायदान पर है। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य गुजरात 14 वें स्थान पर है।  

राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय एनएसएसआे द्वारा पिछले साल किए गए सर्वेक्षण के नतीजे को आज यहां केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जारी किया। इसमें केरल, मिजोरम, हिमाचल प्रदेश, नगालैंड, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और मेघालय शीर्ष 10 राज्यों में शामिल हैं। एनएसएसआे के अध्ययन में जिन राज्यों ने खराब प्रदर्शन किया है उसमें छत्तीसगढ़, आेडि़शा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, तमिलनाडु, कर्नाटक और जम्मू कश्मीर शामिल हैं। 

भाजपा शासित अथवा वैसे राज्य जहां भाजपा सत्ता में भागीदार है, उनमें से पांच राज्य सूची में निचले पायदान पर हैं। महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश जहां भाजपा अन्य पार्टियों के साथ सत्ता साझा कर रही है, क्रमश 15 वें और 16 वें स्थान पर हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News