प्रधानमंत्री को पत्र लिखने वाले छात्रों को राहत, निष्कासन हुआ रद्द

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 11:54 PM (IST)

नागपुरः महाराष्ट्र के वर्धा स्थित विश्वविद्यालय में बिना अनुमति कार्यक्रम आयोजित करने और भीड़ हत्या जैसे विवादास्पद विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने के चलते निष्कासित किए छह छात्रों का निष्कासन रविवार को रद्द कर दिया गया। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के छात्रों को नौ अक्टूबर को निष्कासित कर दिया गया था।

विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने उन पर 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आचार संहिता को तोड़ने का आरोप लगाया था। छात्रों ने नौ अक्टूबर को बसपा संस्थापक कांशी राम की पुण्यतिथि मनाने के लिए गांधी पहाड़ी पर एक सभा करने की योजना बनाई थी।

इन छह छात्रों में से एक ने बताया कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने उन्हें सभा की इजाजत नहीं दी और बाद में उन्हें निष्कासित कर दिया गया। विश्वविद्यालय के कार्यकारी पंजीयक कादर नवाज खान ने रविवार को अपने आदेश में कहा कि “तकनीकी विसंगतियों” और छात्रों के साथ नैसर्गिक न्याय को देखते हुए निष्कासन रद्द कर दिया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News