CM रेखा गुप्ता ने किया बड़ा ऐलान: गोल्ड मेडल विनर को दिए जाएंगे 7 करोड़ + सरकारी नौकरी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 11:02 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली सरकार ने खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए एक बड़ा और स्वागत योग्य कदम उठाया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई केबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ओलंपिक और पैरालंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाले इनाम में भारी बढ़ोतरी की जाएगी। साथ ही, पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया गया है, जिससे खिलाड़ियों को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा मिलेगी।

पदक विजेताओं को मिलेगा लाखों का पुरस्कार
नई योजना के तहत, ओलंपिक और पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 7 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, रजत पदक विजेता को 5 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता को 3 करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा। यह राशि पिछली तुलना में दोगुनी से भी अधिक है। इससे पहले, स्वर्ण पदक विजेताओं को 3 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेताओं को 2 करोड़ और कांस्य पदक विजेताओं को 1 करोड़ रुपये मिलते थे।

पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी भी मिलेगी
दिल्ली सरकार ने यह भी घोषणा की है कि पदक विजेताओं को नौकरी दी जाएगी। स्वर्ण और रजत पदक विजेताओं को ग्रुप-ए कैटेगरी में सरकारी नौकरी प्रदान की जाएगी, जबकि कांस्य पदक विजेताओं को ग्रुप-बी कैटेगरी में नौकरी दी जाएगी। यह निर्णय खिलाड़ियों को भविष्य में स्थिरता प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है।

खेल प्रोत्साहन के लिए बड़ा कदम
दिल्ली सरकार के खेल मंत्री आशीष सूद ने बताया कि यह फैसला दिल्ली में खेलों के इकोसिस्टम को मजबूत करने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया है। इससे न केवल खिलाड़ियों को उनकी मेहनत का उचित सम्मान मिलेगा, बल्कि युवा पीढ़ी भी खेलों की ओर आकर्षित होगी।

भारत के ओलंपिक रिकॉर्ड पर नजर
भारत ने अब तक कुल 25 ओलंपिक खेलों में भाग लिया है, जिनमें कुल 41 पदक जीते गए हैं। भारत ने पहली बार 1900 में ओलंपिक में हिस्सा लिया था और उसी वर्ष दो रजत पदक भी हासिल किए थे। टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत ने सर्वाधिक 7 पदक जीते, जिसमें नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक भी अपने नाम किया। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने छह पदक जीते, जिनमें एक रजत और पांच कांस्य पदक शामिल थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News