Rekha Gupta Attack: वायरल तस्वीर पर AAP ने दी सफाई, कहा- असली नहीं, AI से बनी है फोटो
punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 07:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार सुबह जनता दरबार के दौरान हुए हमले ने न सिर्फ राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए, बल्कि इससे जुड़ी राजनीतिक बयानबाज़ी ने भी तूल पकड़ लिया है। इसी कड़ी में बीजेपी विधायक हरीश खुराना ने दावा किया है कि हमलावर का संबंध आम आदमी पार्टी से है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो भी साझा की, जिसमें कथित तौर पर हमलावर AAP नेता गोपाल इटालिया के साथ दिखाई दे रहा है। वहीं, अब आम आदमी पार्टी ने इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए वायरल तस्वीर को AI जेनरेटेड बताया है।
AAP ने दी सफाई- “फोटो AI जेनरेटेड”
आप पार्टी सूत्रों ने कहा कि जिस फोटो को शेयर किया गया है वह AI जेनरेटेड है और गोपाल इटालिया की वास्तविक उपस्थिति से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने एक फेसबुक लाइव लिंक भी साझा किया, जिसके अनुसार इटालिया 2 अगस्त को एक समिति की बैठक में थे और मीडिया से बात कर रहे थे। AAP ने इसे "फोटोशॉप्ड प्रोपेगेंडा" करार दिया।
BJP विधायक हरीश खुराना ने शेयर की थी फोटो
बीजेपी विधायक हरीश खुराना ने X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “जिसका शक था वही हुआ। हमलावर की तस्वीर गोपाल इटालिया के साथ बहुत कुछ कह रही है। केजरीवाल जी, कृपया बताइए - ये रिश्ता क्या कहलाता है?” उनका दावा है कि हमलावर की पहचान आम आदमी पार्टी के नेताओं के करीबी व्यक्ति के रूप में हो रही है।
हमले के बाद सीएम रेखा गुप्ता का पहला बयान
मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि आज सुबह जनसुनवाई के दौरान मेरे ऊपर हुआ हमला केवल मेरे ऊपर नहीं, बल्कि दिल्ली की सेवा और जनता की भलाई के हमारे संकल्प पर किया गया एक कायराना प्रयास है। स्वाभाविक है कि इस हमले के बाद मैं सदमे में थी, परन्तु अब बेहतर महसूस कर रही हूं। मैं अपने सभी शुभचिंतकों से निवेदन करती हूं कि कृपया मुझसे मिलने के लिए परेशान न हों। मैं बहुत जल्द ही आपके बीच काम करती हुई दिखाई दूंगी।
उन्होंने आगे कहा कि ऐसे हमले मेरे हौसले और जनता की सेवा के संकल्प को कभी तोड़ नहीं सकते। अब मैं पहले से कहीं अधिक ऊर्जा और समर्पण के साथ आपके बीच रहूंगी। जनसुनवाई और जनता की समस्याओं का समाधान पहले की तरह ही गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ जारी रहेगा। आपका विश्वास और समर्थन ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। आपके अपार स्नेह, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करती हूं।