Parliament Monsoon Session: कौन है कलावती?...जिसका जिक्र करते हुए अमित शाह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 11:34 AM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के जलका की एक गरीब किसान विधवा कलावती बंदुरकर बुधवार को उस समय सुर्खियों में आ गईं जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में उनका जिक्र किया। दरअसल अविश्वास प्रस्ताव पर अपने भाषण में शाह ने कलावती बंदुरकर का जिक्र करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा। साल 2008 में महाराष्ट्र में कृषि संकट के कारण उनके पति ने आत्महत्या कर ली थी तब राहुल गांधी ने कलावती बंडुरकर के घर का दौरा किया था।
शाह ने लोकसभा में वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सदन में एक सदस्य ऐसे हैं जिन्हें 13 बार राजनीति में लॉन्च किया गया और वह 13 बार असफल रहे हैं। शाह ने कहा कि मैंने एक लॉन्चिंग देखी है, जब वह (राहुल गांधी) कलावती नाम की एक गरीब महिला से मिलने उसके घर गए थे लेकिन आपने या कांग्रेस सरकार ने उस गरीब महिला के लिए क्या किया? घर, राशन, बिजली, गैस, शौचालय तक उन्हें मोदी सरकार में मिला।
साल 2008 में राहुल गए थे कलावती के घर
साल 2008 में संसद में न्यूक्लियर डिबेट के दौरान जब राहुल गांधी ने कलावती बंदुरकर का जिक्र किया तो वह घर-घर में मशहूर हो गईं। वह महाराष्ट्र में किसानों के संकट का चेहरा बन गईं। राहुल गांधी के कलावती के घर पहुंचने के बाद, विदर्भ क्षेत्र के एक गरीब किसान की इस विधवा को सुलभ इंटरनेशनल से 30 लाख रुपए मिले, यह राशि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मरागांव ब्रांच में उनके नाम पर फिक्स्ड डिपॉजिट में रखी गई थी और कलावती को अपने 4 बच्चों की शिक्षा खर्चे को पूरा करने और उन्हें आरामदायक जीवन जीने में मदद करने के लिए 25,000 रुपए का मासिक ब्याज मिलना शुरू हुआ।
बेटी दामाद ने भी की आत्महत्या
साल 2010 में, खबर सामने आई कि कलावती के दामाद ने अपना कर्ज चुकाने में विफल रहने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एक स्थानीय गैर सरकारी संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि असामयिक बारिश के कारण संजय कदस्कर की 4.5 एकड़ की फसल बुरी तरह बर्बाद हो गई और वह ऑटो-रिक्शा के लिए लिया गया ऋण चुकाने में विफल रहे, इस कारण आत्महत्या कर ली। कलावती ने घोषणा की थी कि वह 2009 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ेंगी, लेकिन उन्होंने अपनी खराब स्वास्थ्य स्थिति का हवाला देकर चुनाव नहीं लड़ा। वर्ष 2011 में, कलावती की दूसरी बेटी, सविता खमनकर (27), जो चंद्रपुर जिले के वरोरा के पास राडेगांव में रहती थी, ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कलावती को 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद की पेशकश की थी। साल 2022 नवंबर में वह राहुल गांधी से फिर मिलीं, जब उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी।