बदलेगा मौसम का मिजाज: इन 6 शहरों में अगले 3 घंटे में आएगी तेज बारिश... IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 09:15 AM (IST)

नेशनल डेस्क। गुजरात में पिछले तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है जिससे भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को कुछ राहत मिली है लेकिन मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों के लिए अहमदाबाद, गांधीनगर, खेड़ा, वडोदरा, भावनगर और अमरेली में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते पिछले चार दिनों से गुजरात के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। रविवार देर रात से ही राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है और आज भी राज्य के 191 तालुकाओं में अच्छी खासी बारिश दर्ज की गई है।
कहां-कहां बरसे मेघ?
गांधीनगर स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के आंकड़ों के अनुसार आज सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक राज्य के 191 तालुकाओं में बारिश हुई। इनमें से 59 तालुकाओं में 1 इंच से ज्यादा और 9 तालुकाओं में 2 इंच से अधिक पानी बरसा। आज सबसे ज्यादा 102 मिमी (4 इंच) बारिश आणंद जिले के खंभात तालुका में दर्ज की गई। इसके अलावा भावनगर में 76 मिमी (2.9 इंच), अहमदाबाद के बावला में 69 मिमी (2.7 इंच), वडोदरा में 67 मिमी (2.6 इंच), आणंद के बोरसाद में 64 मिमी (2.5 इंच), खेड़ा के नाडियाड में 59 मिमी (2.3 इंच) और जूनागढ़ के वंथली में 58 मिमी (2.2 इंच) बारिश हुई।
हालांकि रात 8 बजे से 10 बजे तक हुई बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले दो घंटों में बारिश की रफ्तार धीमी हुई है और सिर्फ 4 तालुकाओं में ही बारिश दर्ज की गई है। इनमें देवभूमि द्वारका जिले के कल्याणपुर में 37 मिमी, खंभालिया में 6 मिमी, भानवड में 4 मिमी और कच्छ के नखत्राणा तालुका में 30 मिमी बारिश हुई।
आणंद जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई और सुबह 6 बजे से 8 बजे के बीच सिर्फ 2 घंटों में 58 मिमी पानी बरसा। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं इस बेमौसम बारिश के कारण किसानों को अपनी फसलों के नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
लगातार तीसरे दिन भीगा भावनगर
भावनगर जिले में लगातार तीसरे दिन भी बारिश का मौसम बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार शहरी क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है और जिले के कई तालुकाओं में सुबह से ही बारिश जारी है। आज भी भावनगर शहर में पिछले एक घंटे से हल्की बारिश हो रही है जो कभी हल्की बूंदाबांदी तो कभी मूसलाधार रूप ले लेती है। शहर के कुंभारवाड़ा, संस्कार मंडल, राममंत्र मंदिर रोड और कालियाबीड़ इलाकों में सड़कों पर जलभराव की खबरें हैं। बारिश के कारण शहर की कई मुख्य सड़कें पानी में डूब गई हैं जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।