सैलरी 40,000 से शुरू....इंजीनियर और ऑफिसर के 31 पदों पर IHMCL में भर्ती, आज ही करें आवेदन
punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2024 - 12:19 PM (IST)
नेशनल डेस्क: इंडियन हाइवेज मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (IHMCL), द्वारका, नई दिल्ली ने इंजीनियर और ऑफिसर के 31 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 अगस्त 2024 है।
Details of posts
इंजीनियर (आईटीएस): 30 पद
योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/कंप्यूटर साइंस/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन्स/इलेक्ट्रिकल/इंस्ट्रुमेंटेशन/डाटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
अनिवार्य: गेट परीक्षा का वैध स्कोर
Age Limit: 21 से 30 वर्ष
ऑफिसर (फाइनेंस): 1 पद
योग्यता: सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) या सीडब्ल्यूए (कोस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट) की डिग्री होनी चाहिए।
Age Limit: 30 वर्ष से कम
Pay Scale: ₹40,000 से ₹1,40,000 तक
Application Fee- कोई भी शुल्क नहीं है
Last date of application- 16 अगस्त 2024
Relaxation in age limit
-ओबीसी: 3 वर्ष
-एससी/एसटी: 5 वर्ष
-दिव्यांग: 10 वर्ष
Selection Process
इंजीनियर (आईटीएस): 2022, 2023 या 2024 के गेट स्कोर के आधार पर
ऑफिसर (फाइनेंस): 2022, 2023 या 2024 में सीए/सीडब्ल्यूए की मुख्य परीक्षा के अंकों के आधार पर
ऐसे करें आवेदन
Step 1- वेबसाइट पर जाएं: आईएचएमसीएल की आधिकारिक वेबसाइट https://ihmcl.co.in/ पर जाएं।
Step 2- विज्ञापन पढ़ें: होमपेज पर “करियर” के विकल्प पर क्लिक करें और विज्ञापन की पीडीएफ पढ़ें ताकि आप अपनी पात्रता सुनिश्चित कर सकें।
Step 3- रजिस्ट्रेशन करें: “एप्लीकेट पोर्टल” पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें। इसके लिए आवश्यक जानकारी भरें और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
Step 4- आवेदन पत्र भरें: रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगइन करें और आवेदन पत्र भरें। सभी शैक्षणिक और व्यक्तिगत जानकारी सही-सही भरें।
Step 5- आवेदन पत्र जमा करें: आवेदन पत्र की समीक्षा करें और फिर सब्मिट करें। आवेदन पत्र का एक प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।