रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 2,865 अप्रेंटिस के पदों पर निकली भर्ती
punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 02:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर, भोपाल (मध्य प्रदेश) और कोटा (राजस्थान) डिवीजनों में 2,865 अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 30 अगस्त 2025 से आवेदन कर सकेंगे।
Educational Qualification
- उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है।
- साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए।
Age Limit
- उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष तय की गई है।
- ओबीसी को 3 वर्ष, एससी/एसटी को 5 वर्ष, PWD उम्मीदवारों को 10 से 15 वर्ष तक की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
Selection Process
- चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
- चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
- इसके बाद मेडिकल परीक्षण भी अनिवार्य होगा।
Application Fee
- सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹141 शुल्क देना होगा।
- एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹41 निर्धारित है।
ऐसे करें आवेदन?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए Apprentice Recruitment लिंक पर क्लिक करें।
- अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारियां भरें।
- आवश्यक दस्तावेज़ (जैसे जन्म प्रमाण पत्र, आईटीआई प्रमाण पत्र) अपलोड करें।
- निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- आवेदन फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें।