विमान दुर्घटनाओं का रिकॉर्ड: 7 साल में 813 क्रैश, 1473 लोगों की गई जान, जानिए कितना सेफ है सफर

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 02:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  दक्षिण कोरिया और अजरबैजान में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। दुनियाभर में यह प्लेन हादसे कभी पक्षी के टकराने, कभी टेक्नीकल खराबी या कभी खराब मौसम होने की वजह हुए हैं।

एविएशन सेफ्टी रिपोर्ट में खुलासा- 

एविएशन सेफ्टी की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 में दुनियाभर में 109 विमान हादसे हुए थे और इनमें 120 लोगों की मौत की हुई थी। सबसे ज़्यादा यानि की 34 हादसे अमेरिका में हुए थे। एविएशन सेफ्टी 2017 से 2023 के बीच के आंकड़ों के मुताबिक, 813 प्लेन क्रैश हुए हैं। इन हादसों में 1,473 यात्रियों की मौत हुई। एविएशन सेफ्टी की मानें तो सबसे ज्यादा विमान हादसे टेक ऑफ के दौरान और फिर लैंडिंग के दौरान होते हैं। इन हादसों के बावजूद भी एयर ट्रैवल को सेफ माना जाता है।

फ्लोरिडा की एम्ब्री-रिडल एयरोनॉटिकल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एंथनी ब्रिकहाउस का कहना है कि, 38 हजार की फीट की ऊंचाई पर उड़ना, धरती पर ड्राइव करने से ज़्यादा सेफ है।

PunjabKesari

क्या कहती है IATA की फ्लाइट सेफ्टी रिपोर्ट-

IATA द्वारा हर साल फ्लाइट सेफ्टी पर रिपोर्ट जारी की जाती है। IATA की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि हर 12.6 लाख उड़ानों में एक विमान दुर्घटना होती है। उनके अनुसार अगर कोई व्यक्ति हर दिन विमान में सफर करे, तो उसे 1, 03,239 सालों तक उड़ान भरने के बाद ही कभी घातक दुर्घटना का सामना करना पड़ेगा। इसका मतलब है कि विमान यात्रा बहुत सुरक्षित है।

जानिए कब हुआ था पहला विमान हादसा- 

जानकारी के लिए बता दें कि 15 जून 1785 को फ्रांस के विमरेक्स के पास रॉजियरे एयर बैलून का हादसा हुआ था, जो काफी खतरनाक था। इस हादसे में रॉजियरे एयर बैलून के आविष्कारक जीन फ्रैकुआ पिलैत्रे डी रॉजियरे की मौत हो गई थी। वहीं पावर्ड एयरक्राफ्ट (इंजन से चलने वाला विमान) का पहला हादसा 17 सितंबर 1908 को हुआ था। यह हादसा अमेरिका के वर्जिनिया में हुआ, जब मॉडल-ए एयरक्राफ्ट क्रैश कर गया। इस हादसे में विमान के सह-आविष्कारक और पायलट घायल हो गए थे, जबकि उनके साथ यात्रा कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News