air bag accident: कार का एयर बैग खुलने से 6 साल के बच्चे हर्ष की मौत...पॉलीट्रॉमा शॉक से गई जान

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 11:51 AM (IST)

नेशनल डेस्क: नवी मुंबई में हुए एक दर्दनाक हादसे में 6 साल के बच्चे हर्ष मावजी अरोठिया की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब कार का एयर बैग अचानक खुलने से बच्चे को गंभीर चोटें आईं। हर्ष के पिता मावजी अरोठिया के अनुसार, उनका परिवार रात करीब 11:30 बजे पानीपुरी खाने के लिए कार में जा रहा था, तभी यह दुर्घटना घटित हुई।

कैसे हुआ हादसा?
मावजी अरोठिया परिवार के साथ वाशी के सेक्टर-28 में ब्लू डायमंड होटल के पास कार चला रहे थे। उनकी कार के आगे एक एसयूवी थी, जो अचानक सड़क के डिवाइडर से टकरा गई। एसयूवी का पिछला हिस्सा हवा में उड़कर अरोठिया की कार के बोनट से टकरा गया। इस टक्कर से कार का एयर बैग खुल गया, जिससे हर्ष को गंभीर चोटें आईं।

पॉलीट्रॉमा शॉक से मौत
हर्ष के शरीर पर कोई बाहरी चोट का निशान नहीं था, लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक हर्ष की मौत अंदरूनी चोटों और रक्तस्राव के कारण पॉलीट्रॉमा शॉक से हुई। हादसे में हर्ष के पिता और उसके भाई-बहनों को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने एसयूवी के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News