ड्राइवर ने ली झपकी और चली गई 3 लोगों की जान, गहरी खाई में गिरी कार

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 11:30 PM (IST)

मंगलुरुः कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर तालुक में परलाडका के पास शनिवार की सुबह एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सुबह लगभग 4.15 बजे सुलिया से पुनाचा की ओर जा रही एक कार पलट कर खाई में जा गिरी। 

उन्होंने बताया कि इस बात की आशंका है कि चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस ने बताया कि पुत्तूर यातायात पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को कार से बाहर निकाला लेकिन तब तक तीनों कार सवारों की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News