राहत! देश में कोरोना मामलों में रिकॉर्ड कमी, पिछले 24 घंटे में आए 5476 नए केस...158 मरीजों की मौत
punjabkesari.in Sunday, Mar 06, 2022 - 12:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5,476 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,62,953 हो गई है। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 59,442 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के रविवार सुबह 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान 158 मरीजों की मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर अब तक 5,15,036 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।
देश में पिछले 28 दिन से संक्रमण के दैनिक मामले एक लाख से कम रहे हैं। मंत्रालय ने कहा कि देश में अभी 59,442 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.14 प्रतिशत है, जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 98.65 प्रतिशत है। इसके मुताबिक, अब तक 4,23,88,475 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 178.83 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।