52 दिन से अस्पताल में भर्ती जयललिता का पहला बयान, लोगों की दुआओं से मिला पुनर्जन्म

punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2016 - 10:19 AM (IST)

चेन्नई: पिछले 52 दिनों से अस्पताल में भर्ती तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) सुप्रीमो जे जयललिता ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की दुआओं के कारण उनका पुनर्जन्म हुआ है। अपने हस्ताक्षर वाला एक बयान जारी कर जयललिता ने कहा मुझे आप के साथ यह साझा करने में खुशी हो रही है कि तमिलनाडु और दूसरे राज्यों के पार्टी कार्यकार्ताओं की दुआओं के कारण मेरा पुनर्जन्म हुआ है।

जब तक मुझे आपका प्यार और स्नेह मिल रहा है मुझे कोई शिकायत नहीं है। जयललिता ने कहा, ''ईश्वर के आशीर्वाद से बहुत जल्द मैं पूरी तरह ठीक होकर काम पर लौटने की प्रतीक्षा कर रही हूं।'' तमिलनाडु के तंजावुर, अरावाकुरिचि, तिरुपारांकुद्राम और पुड्डुचेरी के नेल्लिथोप में 19 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं से उन्होंने पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की अपील की। इससे पहले अपोलो अस्पताल के अध्यक्ष प्रताप सी रेड्डी ने कहा था कि जयललिता का संक्रमण पूरी तरह से ठीक हो गया है और वह अपनी इच्छानुसार किसी भी समय अस्पताल से छुट्टी ले सकती हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News